छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को भव्य बनाने के लिए एक साढ़े 13 फीट लंबी तलवार बनाई गई है.
Trending Photos
किरण ताजणे, नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को भव्य बनाने के लिए एक साढ़े 13 फीट लंबी तलवार बनाई गई है. इस तलवार का वजन कुल 123 किलो है. आपको बता दें कि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. मराठा साम्राज्य के नायक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पूरे महाराष्ट्र में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है.
इस साढ़े 13 फीट लंबी तलवार का अनावरण आज सुबह किया गया. इस तलवार के बनने में 2 महीने का समय लगा. इस तलवार के निर्माण में स्टील, लोहा, कॉपर और पीतल का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा नासिक में छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में शिवाजी के किले और बाकी सामानों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
आपको बता दें कि छत्रपति सेना संगठन ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने के लिए इस तलवार को बनवाया है. छत्रपति सेना संगठन के पदाधिकारी तुषार गवली ने बताया कि शिवाजी महाराज को उनकी मां जीजाबाई ने स्वराज के निर्माण के लिए तलवार दी थी. हम लोगों ने उसी प्रकार की भवानी तलवार बनवाई है.
LIVE TV