खबर मिलते ही कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा किया. घटनाक्रम और आरोपों की जांच शुरू हो गई है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. सभी मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से वहां भर्ती मरीजों की मौत की खबरें फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में सामने आया है जहां शनिवार को 14 कोरोना पीड़ित मरीजों (Corona Patients) की मौत से हड़कंप मच गया. अनंतपुर गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल (Anantapur Government General Hospital) के इस घटनाक्रम के बाद शहर में सनसनी फैल गई.
हांलाकि अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है. वहीं अस्पताल में मौजूद लोगों ने कहा कि कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है. हालांकि जिला प्रशासन अस्पताल में ऑक्सीजन संकट की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है.
खबर सामने आते ही जिला कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा किया. जिसके बाद घटनाक्रम और आरोपों की जांच शुरू कर की गई है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. सभी मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. टीम ने ऑक्सीजन प्लांट की जांच की है. जिसका प्रेशर सही था वहीं सप्लाई में भी किसी भी तरह की खामी देखने को नहीं मिली.
जिले के ज्वॉइंट कलेक्टर ने कहा सरकारी अस्पताल में जिन लोगों की मौत हुई है उसका ऑक्सीजन की कमी से कोई कनेक्शन नहीं है. जितने लोगों की भी मौत हुई है, उन सभी की उम्र ज्यादा थी और उन्हें पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं.
(इनपुट एएनआई से)
LIVE TV