Saraswati Das: 3 एक्ट्रेस की मौत के बाद अब मॉडल ने की खुदकुशी, नानी ने पंखे से उतारी नातिन की लाश
Advertisement
trendingNow11201815

Saraswati Das: 3 एक्ट्रेस की मौत के बाद अब मॉडल ने की खुदकुशी, नानी ने पंखे से उतारी नातिन की लाश

Bengali Film Industry: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं. 15 दिन में तीन अभिनेत्रियों की मौत के बाद अब एक उभरती हुई मॉडल सरस्वती दास का इस तरह दुनिया छोड़कर चले जाना उनके फैंस को मायूस कर गया है.

Saraswati Das: 3 एक्ट्रेस की मौत के बाद अब मॉडल ने की खुदकुशी, नानी ने पंखे से उतारी नातिन की लाश

Saraswati Das death case: पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक बुरी खबर सामने आई है. जहां 3 एक्ट्रेस की रहस्यमयी मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि ऐसा ही एक और दुखद मामला सामने आ गया. कोलकाता के कस्बा एरिया में उभरती मॉडस सरस्वती दास (Saraswati Das) की डेडबॉडी फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने सरस्वती दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

नानी ने उतारी नातिन की लाश

बतौर मेकअप आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली सरस्वती दास मॉडलिंग में भी हाथ आजमा रही थीं. बीते रविवार यानी 29 मई को सरस्वती की मामी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनकी भांजी का शव कमरे के पंखे से लटका हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि शव को उसकी नाना ने उतारा और फिर परिवार के लोग उसे अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सरस्वती को मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक सरस्वती अपनी नानी के साथ बेडरूम में सोने गई थी, लेकिन रात करीब 1:30 बजे नानी ने सरस्वती को कमरे में नहीं पाया. जब वो उसे देखने के लिए दूसरे कमरे में गईं तो सरस्वती की बॉडी को फंदे से लटका देखा. सरस्वती ने डुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया था. 

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder: गैंगलैंड बना पंजाब! मूसेवाला के मर्डर के बाद बड़ी गैंगवार होने की आशंका 

कौन हैं सरस्वती दास?

सरस्वती ने 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. परिवार की चिंता करने वाली सरस्वती ने घर का खर्चा चलाने के लिए शुरुआत में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया. उसके बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम बढ़ाया. बताया जा रहा है कि सरस्वती दास अपनी रिलेशनशिप को लेकर डिप्रेशन में थीं. हालांकि उनकी मौत के बीच वजह क्या है अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि वो बीते 17 सालों से मां आरती दास के साथ अपनी नानी के घर पर ही रह रही थीं. 

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections: राज्यसभा टिकट न मिलने पर छलका नगमा का दर्द, कहा- 'सोनिया गांधी ने किया था...वादा'

रहस्यमयी मौतों से हिली इंडस्ट्री

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के लिए मई का महीना बहुत बुरा साबित हुआ. इसी महीने तीन बंगाली अभिनेत्रियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. दुखद संयोग की शुरुआत बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे (Pallavi Dey) की मौत के साथ हुई. इसके बाद मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा डी मजूमदार (Bidisha D Mazumdar) की रहस्यमयी मौत से हुई. उनकी मौत के बाद मशहूर मॉडल मंजूषा नियोगी (Manjusha Niyogi) अपने कोलकाता स्थित घर में फंदे से लटकी हुई पाई गईं. मंजूषा और बिदिशा की गहरी दोस्ती थी. वहीं मंजूषा की मां ने बताया कि उनकी बेटी मंजूषा बिदिशा की मौत के बाद बेहद तनाव में थीं.  

LIVE TV

Trending news