शौर्य के 20 साल: जब कारगिल की पहाड़ियों में पाकिस्तानी घुसपैठियों की आहट पहली बार सुनी गई...
topStories1hindi555627

शौर्य के 20 साल: जब कारगिल की पहाड़ियों में पाकिस्तानी घुसपैठियों की आहट पहली बार सुनी गई...

25 मई को एयरस्ट्राइक्स की मंज़ूरी दे दी गई और 26 मई को भारतीय वायुसेना ने ऊंची पहाड़ियों पर मोर्चाबंद पाकिस्तानी घुसपैठियों को ख़देड़ने के लिए ऑपरेशन सफ़ेद सागर शुरू कर दिया.

शौर्य के 20 साल: जब कारगिल की पहाड़ियों में पाकिस्तानी घुसपैठियों की आहट पहली बार सुनी गई...

बठिंडा: बीस साल पहले 27 मई 1999 की सुबह लगभग 11 बजे, लद्दाख में बटालिक की पहाड़ियों के ऊपर उड़ते हुए चार मिग-27 लड़ाकू जेट्स की फॉर्मेशन को कमांड कर रहे फ्लाइंट लेफ्टिनेंट अनुपम बनर्जी को अपने साथी का आख़िरी रेडियो संदेश मिला. लड़ाई की शुरुआत में और पहले ही हमले में कुछ बहुत बुरा घट गया था.


लाइव टीवी

Trending news