26 December History: आज ही के दिन लाखों लोग समा गए थे काल के ग्रास में, ऐसा है 26 दिसंबर का काला इतिहास!
Advertisement
trendingNow11502052

26 December History: आज ही के दिन लाखों लोग समा गए थे काल के ग्रास में, ऐसा है 26 दिसंबर का काला इतिहास!

Tsunami in indonesia 2004: इतिहास में कुछ ऐसी अप्रिय घटनाएं हो जाती हैं, जिन्‍हें भूल नहीं सकते है. ऐसे ही 2004 की सुनामी. इसके अलावा इसी दिन कई ऐसी घटनाएं भी हुई, जिन्‍हें आप शायद ही जानते होंगे. इसलिए फटाक से आज का इतिहास जान लीजिए.  

26 December History: आज ही के दिन लाखों लोग समा गए थे काल के ग्रास में, ऐसा है 26 दिसंबर का काला इतिहास!

Aaj ka itihas: 26 दिसंबर की वो भयंकर सुनामी तो आपने नहीं भूली होगी, लेकिन नई जनरेशन को तो ये भी पता नहीं होगा कि इस दिन क्‍या हुआ था? बात 2004 की है, जब इंडोनेशिया के निकट 8.9 तीव्रता का भूकंप आया था और इस भूकंप ने करोड़ों लोगों की जिदंगी  तबाह कर दी. इससे भारत सहित साउथ एशिया के कई देशों पर बुरा प्रभाव पड़ा. इसके अलावा आज ही के दिन भारतीय राजनीति में बहुत बड़ी घटना घटी थी. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 26 दिसंबर के दिन जेल से रिहा किया गया था, हुआ यूं था कि मोरारजी देसाई सरकार ने इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया था. ऐसे ही 26 दिसंबर के इतिहास को 8 पॉइंट में जान लीजिए.          

आज का इतिहास (Today history)

1904 : आज ही के दिन दिल्ली से मुंबई के बीच देश की पहली ‘क्रॉस कंट्री मोटरकार रैली’ की शुरुआत हुई थी. 

1925 : 26 दिसंबर को ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी.

1978 : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज ही के दिन जेल से रिहा किया गया था, हुआ यूं था कि मोरारजी देसाई सरकार ने 19 दिसंबर को इंदिरा गांधी को गिरफ्तार कराया था.

1997 : ओडिशा के फेमस नेता बीजू पटनायक के बेटे नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल (BJD) की स्थापना की थी.

2003 : ईरान के साउथ ईस्‍ट शहर बाम में जोरदार भूकंप आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 थी. इससे जान और माल को भारी नुकसान हुआ था. 

2004 : भूकंप आने के बाद भारत सहित श्रीलंका, इंडोनेशिया, मालदीव,  मलेशिया और थाईलैंड के आसपास क्षेत्रों में सुनामी से भारी तबाही मची. जिसमें लगभग 2 लाख 30 हजार लोगों की मौत हो गई. 

2006 : आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा था. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news