सीआरपीएफ के 3 शहीदों को मिला बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
सीआरपीएफ के 103 अधिकारियों और जवानों को बहादुरी, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) 106 अधिकारियों और जवानों को विभिन्न सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. इस बार सीआरपीएफ इकलौता केंद्रीय सुरक्षा बल है, जिसके 3 जवानों को मरणोपरांत बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. इन जवानों में शहीद कांस्टबेल मोहम्मद यासीन तली, शहीद कांस्टेबल बी. दिनेश दीपक और शहीद कांस्टेबल जसवंत सिंह शामिल हैं.
बहादुरी के लिए पुलिस पदक पाने वाले बल सदस्य
बहादुरी के लिए पुलिस पदक हासिल करने वाले बल सदस्यों में कमांडेंट विनय कुमार तिवारी, नरेंद्र पाल सिंह, दीपक कुमार, डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार और शहीद कांस्टेबल विकास सुतारधर शामिल हैं. इन अधिकारियों के अलावा, असिस्टेंट कमांडेंट शशांक शंकर, प्रवीण शंकर, बाल किशन यादव, एबी कौपाउ, रवि शर्मा, नरेश कुमार, वरुण शर्मा, राजवर्धन, प्रहलाद एस चौधरी को भी बहादुरी के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है.
वहीं, सब इंस्पेक्टर के प्रसंता मीतेई, विजय बहादुर सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, इंदल, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार पटेल, पतोरकर ईशवर गोतू, हरवेश सिंह भदौरिया, जावेद अख्तर, कांस्टेबल तवसिफ अहमद, अखिलेश कुमार पांडेय, सतेंद्र कुमार, थोरत वैभव शंकर, दिनेश, रवींद्र पासवान, विजय कुमार, राज गौतम, आशीष, फामेय कुमार, नरेश कुमार, जॉन बर्मन, अनिल दोहरे, समीर सिंह, बुधी सिंह, राहुल सिंह, और अमरेश कुमार को भी बहादुरी के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.
विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक
70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के पांच अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इन अधिकारियों में महानिरीक्षक जीएसपी राजू, राज रवींद्र सिंह, डीआईजी एमएस शेखावत, गिरीश कुमार और बलविंदर सिंह शामिल हैं.
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक पाने वाले अधिकारियों में सीआरपीएफ के कमांडेंट चितरंजन महापात्रा, हरजिंदर सिंह, मेघराज, राजेश पांडेय, रघुवंश कुमार, अमित कुमार सिंह, सुरेश एस, नरवीर सिंह, कमलेश सिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत, बी जयकिशन, एसएसएच रिजवी, नरेश कुमार शर्मा शामिल हैं. इनके अलावा, सेकेंड इन कमांड रवींद्र सिंह, सतपाल, जुगल किशोर जोशी, मनोज कुमार, संजय गौतम, अशोक कुमार यादव को भी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले अधिकारियों में डिप्टी कमांडेंट ललन कुमार पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, राजेश तिवारी भी शामिल हैं. इनके अलावा, इंस्पेक्टर मोहम्मद इमाइल अंसारी, एचआई सिंह, ओम सिंह, अंजनी कुमार, रामजी लाल, राम खिलाडी जाट, ताराचंद, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह, लचम सिंह विष्ट को भी सराहनीय सेवाओं के लिए मिलने वाले पुलिस पदक के लिए चुना गया है.
सीआरपीएफ के सूबेदार मेजर गिरधारी लाल, इंस्सपेक्टर जगदीश प्रसाद मिश्र, पीवी सुंदरम, सुरजीत सिंह, ब्रिजराज सिंह, श्रीनिवास सिंह, सब इंस्पेक्टर विजय शंकर मिश्र, बाली मोहम्मद, कविराज, दया नंद, अनुज कुमार पांडेय, नरेश कुमार, जयलाल, अमृत बहादुर, राजकुमार, कुमोद कुमार, केवल कृष्ण, राज कुमार सिंह, कोरबन अली, राजू लक्ष्मण, सरबजीत सिंह और भक्त चरण को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा.