भारतीय कोस्ट गार्ड में MK-3 हेलीकॉप्टर को शामिल कर दिया है. इन्हें बनाने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का कहना है कि 2022 तक ऐसे 16 और हेलीकॉप्टर को तैयार कर कोस्ट गार्ड को सौंपा जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (Coast Guard) ने शनिवार को स्वदेश में निर्मित 3 एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) MK-3 को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह हेलीकॉप्टर तलाशी और बचाव अभियान में सहायता करेंगे तथा तटीय सुरक्षा में कारगर होंगे.
रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इन हेलीकॉप्टरों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने विकसित किया है, और 2022 के मध्य तक कोस्ट गार्ड को ऐसे 16 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति की जाएगी.
Dr Ajay Kumar, Defence Secy in his address during induction of #ICG ALH Mk-III lauded the state-of-the-art aircraft design & manufacturing standards #AtmanirbharBharat of #HAL while also recognising perseverant efforts of #ICG in ensuring safe, secure & clean seas. pic.twitter.com/i4ldnX55Gf
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) June 12, 2021
कोरोना वायरस महामारी के कारण डिजिटल माध्यम से आयोजित समारोह में रक्षा सचिव अजय कुमार (Ajay Kumar) ने पहले तीन हेलीकॉप्टरों को शनिवार को बल में शामिल किया. कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल के. नटराजन और एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक आर माधवन भी शनिवार को हुए आयोजन में शामिल हुए.
LIVE TV