कोरोना: 24 घंटे में 37,148 नए केस, 587 की मौत; इस राज्य से आई राहत की खबर
Advertisement
trendingNow1714946

कोरोना: 24 घंटे में 37,148 नए केस, 587 की मौत; इस राज्य से आई राहत की खबर

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर साढ़े 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 37,148 केस सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है.

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 28084 हो गया है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर साढ़े 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 37,148 केस सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 28084 हो गया है. 

  1. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े 11 लाख के पार
  2. पिछले 24 घंटे में देश में 37,148 केस सामने आए हैं
  3. देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 28084 हो गया है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minstry) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 11, 55, 191 हो गई है. फिलहाल 4,02,529 मरीजों का इलाज चल रहा है और  7,24,578 मरीज ठीक हो चुके हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, 20 जुलाई तक 1,43,81,303 सैंपल की जांच की जा चुकी है. हालांकि राहत की खबर दिल्ली से आई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1,000 से कम रही.

महाराष्ट्र में मृतक संख्या बढ़कर 12 हजार से अधिक
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,240 नए मामले सामने आए. कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए. मृतक संख्या 12 हजार से अधिक हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में 176 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,030 हो गई. विभाग ने एक बयान में कहा कि 5,460 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,75,029 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में फिलहाल 1,31,334 लोगों का इलाज चल रहा है. 

रेलवे शुरू करने वाला है नई ट्रेन सेवाएं, इन राज्यों की राजधानियों को जोड़ने का होगा काम

दिल्ली में कोरोना के नए मामले 1,000 से कम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1,000 से कम रही. इस बीच, मामलों में कमी के लिए आम आदमी पार्टी तथा बीजेपी में श्रेय लेने की होड़ लग गई है. आप ने नए मामलों में आ रही कमी के लिए 'केजरीवाल मॉडल' को श्रेय दिया वहीं बीजेपी ने कहा कि दिल्ली सरकार के तहत स्थिति बेकाबू होने के बाद केंद्र ने इसे 'नियंत्रित' किया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 954 नए मामले दर्ज किए गए. टेस्टिंग की संख्या भी कम रही. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या में भी पिछले सप्ताह से लगातार गिरावट आ रही है. मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 85 प्रतिशत तक पहुंच गई है. एक जून के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटे में 1,000 से कम नए मामले सामने आए. दिल्ली में 23 जून को सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे. 

तमिलनाडु में 4985 नए मामले 
तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 4,900 से अधिक नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1.75 लाख से अधिक हो गए. वहीं 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई. राज्य में 51,348 लोगों का इलाज चल रहा है. 3,861 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,776 हो गई. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news