Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 40 करोड़ का सोना चुराने की कोशिश के आरोप में 4 लोगों को अरेस्ट किया है. वे लोग अलार्म बजने के बाद मुथूट फाइनेंस के स्ट्रांग रूम के पास ही छिप गए थे. पुलिस मामले में चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस का कहना है 8 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि सीसीटीवी फुटेज में चार लोग मुथूट फाइनेंस के ऑफिस में घुसते हुए दिखे हैं. जांच के मुताबिक चारों आरोपी स्ट्रॉन्ग रूप के पास छुपे थे. वहीं पर 40 करोड़ रुपये का सोना रखा था. वे जब तक स्ट्रॉन्ग रूप में घुसते, अलार्म बजने लगा. जिसके बाद वे चारों भाग निकले. इसी बीच चारों आरोपियों ने सीसीटीवी के तार काट दिए थे. हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़ा गया सुरेंद्र शेट्टी नेपाल का रहने वाला है. उसकी उम्र 36 वर्ष है और उसने 7वीं तक पढ़ाई की है. वह नेपाल में कपड़े की दुकान चलाता था. उसके खिलाफ पिछला कोई अपराध नहीं पाया गया है. दूसरा आरोपी अजुल शेख (51 वर्ष) झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला है. उसने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है. आजीविका कमाने के लिए उसके पास करने के लिए कुछ नहीं है. वह पहले चोरी के 1 मामले में शामिल रहा है.
तीसरा आरोपी सलमान शेख (उम्र 34) झारखंड के साहिबगंज जिले का रहने वाला है. उसने छठी कक्षा तक पढ़ाई की है. वह इलेक्ट्रीशियन हुआ करता था. वहीं चौथा आरोपी राम गोविंद (41 वर्ष) निवासी पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. उसने 8वीं तक पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें- घोड़े के साथ ट्रेन में की थी सवारी, फोटो वायरल होने के बाद पहुंच गया जेल
पुलिस के मुताबिक मेन आरोपी सुरेंद्र ने खुलासा किया कि वह शाम को मैत्री बस से आनंद विहार पहुंचा और फिर अपने एक दोस्त से मिला. उसका दोस्त उसे सलमान शेख, अजुल शेख और राम गोविंद के पास ले गया. वे तीनों फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली पहुंचे थे. इसके बाद वे गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर मिले और एक ई-रिक्शा पकड़कर मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के कार्यालय पहुंचे.
उन्होंने मुथूट फाइनेंस के स्ट्रांग रूम से सोना चुराने की योजना बनाई. आरोपी सलमान, जो इलेक्ट्रीशियन हुआ करता था, उसने कार्यालय के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के तारों को काट दिया. वे चारों भारी रकम हासिल करने के लिए यह अपराध करना चाहते थे.
LIVE TV