CBI के बाद अब ED के दफ्तर में कोरोना की एंट्री, आधा दर्जन अधिकारी संक्रमित
Advertisement
trendingNow1691606

CBI के बाद अब ED के दफ्तर में कोरोना की एंट्री, आधा दर्जन अधिकारी संक्रमित

कोरोना संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में आए करीब दो दर्जन लोगों के टेस्ट करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: CBI के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) में कोरोना (Coronavirus) ने दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक ED के कम से कम 6 अधिकारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. दरअसल, दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट में स्थित लोक नायक भवन में अब तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. लोक नायक भवन में इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ED) समेत कई सरकारी दफ्तर हैं.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ED मुख्यालय में कार्यरत 6 अधिकारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. अब इनके संपर्क में आए करीब दो दर्जन लोगों के टेस्ट करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- दाऊद और उसकी पत्नी को कोरोना वायरस? डी-कंपनी के खुलासे से PAK का भी भंडाफोड़

ED के इंटेलिजेंस ब्रांच के एक अधिकारी के संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं. 

एहतियातन ईडी अब कोरोना से बचने के हर कदम उठा रही है. दरअसल, ईडी भी निजामुद्दीन मरकज मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. जिसके लिए उसके अधिकारी लगातार मरकज से जुड़े जामतियों को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुला रहे हैं. 

Trending news