मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार (Nandurbar) जिले में मजदूरों को ले जा रही जीप खाई में गिर गई. इस हादसे (Accident) में छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर घायल हो गए.
शनिवार सुबह 11 बजे हुई घटना
पुलिस के मुताबिक जीप के खाई में गिरने की घटना शनिवार सुबह 11 बजे हुई. उस दौरान आदिवासी मजदूरों को लेकर एक जीप धडगांव से तोरणमल जा रही थी. तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और जीप 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: Wrong Side ड्राइविंग की वजह से भीषण सड़क हादसा, कब बदलेगी लापरवाही वाली सोच?
घटना में 6 मजदूरों की मौके पर मौत
घटना (Accident) की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय तोरणमल अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना में 6 मजदूरों के मरने की सूचना है. जबकि मजदूर घायल हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
LIVE TV