22 झाकियां राजपथ से होकर गुजरेंगी, उनमें से 16 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की होंगी, जबकि शेष छह विभिन्न मंत्रालयों से हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज 71वां गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राजपथ पर परेड की राष्ट्रीय सलामी ली. लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, हेडक्वार्टर दिल्ली एरिया द्वारा इस साल गणतंत्र दिवस की परेड का नेतृत्व किया गया. इस दिन सुबह सुनहरी धूप खिली रही और इस दौरान राजपथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कैबिनेट मंत्री व दूतावास के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
राष्ट्रगान बजाए जाने के साथ सभी खड़े हो गए और तिरंगे को फहराया गया. इससे पहले कोविंद और पीएम मोदी दोनों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दीं. उनके साथ वर्तमान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल नरवाने, वर्तमान नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी थे.
केसरिया साफा (पगड़ी) पहनकर प्रधानमंत्री ने इस दिन भारत की अखंडता की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों के इस अनमोल योगदान को याद करते हुए उन्हें सलामी दीं. राष्ट्रीय गान और 21 बंदूकों की सलामी के साथ राष्ट्रपति ने तिरंगे को फहराया.
इस साल के मुख्य अतिथि के रूप में बोल्सानोरो प्रधानमंत्री के साथ बैठकर भारत की समृद्ध विविधता के शानदार प्रदर्शन को देखते नजर आए. देश की सांस्कृतिक धरोहर और आर्थिक प्रगति को दर्शाने वाली 22 झांकियों में से 16 झाकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की शामिल रहीं और अन्य 6 विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की.
राजपथ पर कुछ ऐसा रहा भारत का 71वां गणतंत्र दिवस समारोह
सबसे पहले पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पर 26 जनवरी के दिन पुष्प चक्र अर्पित किया.
Delhi: PM Modi leads the nation in paying tributes to the fallen soldiers, by laying a wreath at National War Memorial. Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat, Army Chief Gen Naravane, Navy Chief Admiral Karambir Singh, Air Force Chief Air Marshal RKS Bhaduria present pic.twitter.com/DopNkALhVA
— ANI (@ANI) January 26, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को नमन किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहे.
Delhi: PM Modi leads the nation in paying tributes to soldiers who lost their lives in the line of duty, by laying a wreath at National War Memorial. CDS Gen Bipin Rawat, Army Chief Gen Naravane, Navy Chief Admiral Karambir Singh, Air Force Chief Air Marshal RKS Bhaduria present. pic.twitter.com/CGTWo2Co4Y
— ANI (@ANI) January 26, 2020
राष्ट्रपति भवन में दी गई सलामी
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जेयर मेसियस बोलसोनारो को सलामी दी गई.
Delhi: President of India Ram Nath Kovind and President of Brazil Jair Bolsonaro, the chief guest for this year's #RepublicDay, to shortly arrive at Rajpath. pic.twitter.com/5QryQ6M9qo
— ANI (@ANI) January 26, 2020
राष्ट्रपति से पहले उनकी पत्नी पहुंची
गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति की पत्नी उनसे पहले राजपथ पर पहुंचती हैं. क्योंकि राष्ट्रपति समारोह के मुख्य अतिथि के साथ राजपथ पर पहुंचते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी की अगुवानी पीएम मोदी ने की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अगुवानी की. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजपथ पर अगुवानी की.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो ने 21 तोपों की सलामी के साथ तिरंगे को सलामी दी.
Delhi: President of India Ram Nath Kovind unfurls the national flag on 71st Republic Day, at Rajpath pic.twitter.com/a5wvHXnPTd
— ANI (@ANI) January 26, 2020
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना के सुखोई 30 विमानों ने त्रिशूल फॉरमेशन में दिखाए करतब. इस फॉरेमेशन की कमान कैप्टन निशित ओहरी ने संभाली.
Delhi: Su-30 MKIs of Indian Air Force execute the
'Trishul' manoeuvre. The formation is being led by Group
Captain Nishit Ohri. The captains of the other two aircraft are Wing Commander Nilesh Dixit and Wing Commander Karan Dogra. pic.twitter.com/RMp1VmdHOE— ANI (@ANI) January 26, 2020
तमिलनाडु, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की झांकी में दिखी अलग अलग संकृति की झलक
And this colorful procession is a display of rich culture and traditions of #Chhattisgarh, #Tamilnadu and #Rajasthan #RepublicDay #RepublicDay2020 pic.twitter.com/qdDqCbicyU
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
ओडिशा की झांकी में भगवान लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा की झांकी प्रस्तुत किया.
राजपथ पर ओडिशा राज्य की झांकी, भगवान लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा की झांकी#RepublicDay#RepublicDay2020 pic.twitter.com/hfn4oV7VOk
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) January 26, 2020
राज्यों की झांकियां शुरू सबसे पहले तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की झांकियां प्रस्तुत की गई.
राजपथ पर सलामी मंच के सामने पहुंची छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी.#RepublicDay#RepublicDay2020
Watch LIVE at https://t.co/rxT2TarLOE pic.twitter.com/syOK8WURb1
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) January 26, 2020
राजपथ पर सलामी मंच के सामने पहुंची तेलंगाना राज्य की झांकी.#RepublicDay#RepublicDay2020
Watch LIVE at https://t.co/rxT2TarLOE pic.twitter.com/K29JwXRbOu
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) January 26, 2020
#BSF का बैंड पहुंचा सलामी मंच के सामने, बैंड का नेतृत्व कर रहे हैं एसआई बोध राज. #RepublicDay#RepublicDay2020 pic.twitter.com/xIm2BWLqgG
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) January 26, 2020
कैप्टन तान्या शेरगिल ने सेना की सिग्नल्स कोर्प्स के मार्चिंग कंटेंजेंट्स को लीड किया.
Tell a woman she cant do it, and she will show you how its done !!
Captain Tanya Shergil, a 4th Generation #Army Officer leads Corps of Signals marching contingent #RepublicDay2020 #RepublicDayIndia pic.twitter.com/vXi5RA6CuQ
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर रुद्र और ध्रुव ने भी दिखाया दम.
हेलिकॉप्टर रुद्र और ध्रुव ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी सलामी.#RepublicDay#RepublicDay2020 pic.twitter.com/1NWl50c2WI
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) January 26, 2020
भारतीय सेना का के-9 वज्र-टी टैंक कैप्टन अभिनव साहू की अगुवानी में परेड में शामिल हुआ.
Delhi: The K-9 VAJRA-T commanded by Captain Abhinav Sahu of 269 Medium Regiment, at Rajpath. #RepublicDay pic.twitter.com/x2SSFhmoXg
— ANI (@ANI) January 26, 2020
युद्ध में इस्तेमाल होने वाला भारतीय सेना का टी-92 भीष्मा टैंक भी परेड में शामिल हुआ. 86 आर्म्ड रेजीमेंट कैप्टन सन्नी चाहर ने इसकी अगुवाई की.
Delhi: The battle tank of the Indian Army, T- 90 Bhishma, is commanded by Captain Sunny Chahar of 86 Armoured Regiment, at the Rajpath. pic.twitter.com/uBZ9P9WNfG
— ANI (@ANI) January 26, 2020
परेड की शुरुआत में परमवीर चक्र और अशोक चक्र विजेता जवानों ने राष्ट्रपति को सलामी दी.
Delhi: The winners of highest gallantry awards
include the winners of the Param Vir Chakra and the Ashok Chakra. pic.twitter.com/P5WqzRQzor— ANI (@ANI) January 26, 2020
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति के पीएम मोदी से विदा ली.
Delhi: President of India Ram Nath Kovind and President of Brazil Jair Bolsonaro, leave as the #RepublicDay parade concludes pic.twitter.com/qqoaDu5PtD
— ANI (@ANI) January 26, 2020
राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि को विदा करने के बाद पीएम मोदी जनता के बीच गए और गणतंत्र दिवस पर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets the crowds at Rajpath. #RepublicDay pic.twitter.com/PO8ejEeblT
— ANI (@ANI) January 26, 2020
एक दिन पहले, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश का आह्वान किया और लोगों, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे अहिंसा का पालन करें और सामाजिक और आर्थिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए संवैधानिक तरीकों को ही अमल में लाए. राष्ट्रपति ने 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को दिए एक संबोधन में कहा, "गांधीजी के सत्य और अहिंसा के संदेश को आत्मसात करना हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए, जो हमारे समय में सभी के लिए आवश्यक हो गया है."