Maharashtra में टूट रहा है Corona का कहर, 24 घंटे में 864 लोगों की मौत; 53605 नए मामले
Advertisement
trendingNow1897427

Maharashtra में टूट रहा है Corona का कहर, 24 घंटे में 864 लोगों की मौत; 53605 नए मामले

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 605 नए केस सामने आए हैं.

कोरोना पीड़ित मरीज को अस्पताल ले जाते हुए परिजन (साभार IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 605 नए केस सामने आए हैं. इसी अवधि में राज्य में 864 लोगों ने कोरोना से अपने प्राण गंवा दिए. 

  1. राज्य में 50 लाख से ज्यादा संक्रमित
  2. मरीजों की संख्या में कमी का दावा
  3. अब तक 75 हजार 277 की मौत

राज्य में 50 लाख से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब कोरोना के कुल संक्रमितों (Coronavirus) का आंकड़ा 50 लाख 53 हजार 336 पर पहुंच गया है. इनमें से 43 लाख 47 हजार 592 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कुल ठीक होने वालों में से 82 हजार 266 मरीज शनिवार को ठीक हुए. 

मरीजों की संख्या में कमी का दावा

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक राज्य में अब कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है. शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 54 हजार 22 थी. वहीं शनिवार को 53 हजार 605 मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या भी थोड़ी सी कम हुई है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना से 898लोगों की मौत हुई, जबकि शनिवार को 864 लोगों ने अपनी जान गंवाई. 

अब तक 75 हजार 277 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना से कुल 75 हजार 277 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अफसरों का दावा है कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सूबे में शुक्रवार को 37 हजार 386 लोग कोरोना से ठीक हुए थे, वहीं शनिवार को 82 हजार 266 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे. 

ये भी पढ़ें- Coronavirus: Tamil Nadu में कोरोना के सर्वाधिक 27,397 नए मामले, आंध्र प्रदेश-गोवा समेत कई राज्यों का बुरा हाल

मुंबई में कोरोना के 2664 नए मामले

अगर मुंबई (Mumbai) की बात करें तो वहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के कुल 2664 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में राज्य में कोरोना से 62 लोगों की जान गई. मुंबई में कोरोना से अब तक 13 हजार 713 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही वहां पर संक्रमितों की कुल संख्या भी 6 लाख 73 हजार 235 हो चुकी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news