सेना कैंप हमले में ढेर आतंकी के कपड़े सूंघकर डॉग ने आतंकियों के घुसने का रास्ता बताया था
topStories1hindi488256

सेना कैंप हमले में ढेर आतंकी के कपड़े सूंघकर डॉग ने आतंकियों के घुसने का रास्ता बताया था

करीब दो साल पहले जम्मू के नगरोटा आर्मी कैंप में जैश मोहम्मद के तीन आतंकियों ने कैंप में दाखिल हो कर हमला बोल दिया था .घंटो चली करवाई के बाद सभी आतंकियों को मार गिराया गया था.

सेना कैंप हमले में ढेर आतंकी के कपड़े सूंघकर डॉग ने आतंकियों के घुसने का रास्ता बताया था

नई दिल्ली : सेना के नगरोटा कैंप पर हमले की  जाँच के लिए गयी एनआईए की टीम दीनो डॉग की मदद से कैंप में घुसे आतंकियों के रास्ते का पता लगाया था ,करीब दो साल पहले जम्मू के नगरोटा आर्मी कैंप में जैश मोहम्मद के तीन आतंकियों ने कैंप में दाखिल हो कर हमला बोल दिया था .घंटो चली करवाई के बाद सभी आतंकियों को मार गिराया गया था , हमले के बाद सरकार ने एनआईए से जाँच करने को कहा था .जब एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची तों उनके लिए ये पता लगाना बेहद मुश्किल हो रहा था की आतंकियों ने किस रास्ते के जरिये कैंप में दाखिल होने में कामयाबी हासिल की थी .


लाइव टीवी

Trending news