कैसे हुआ ये चमत्कार, मां के गर्भ से मृत पैदा हुआ बच्चा; थोड़ी देर में हो गया जिंदा
Advertisement
trendingNow11118069

कैसे हुआ ये चमत्कार, मां के गर्भ से मृत पैदा हुआ बच्चा; थोड़ी देर में हो गया जिंदा

मां के गर्भ से मृत (Dead) पैदा हुए एक बच्चे (New Born Baby) में थोड़ी देर के बाद ही जान आ गई. कुछ लोग इस घटना को एक चमत्कार (Miracle) बता रहे हैं.

मां के गर्भ से मृत पैदा हुए नवजात में आई जान

रायपुर: मां के गर्भ से मृत पैदा हुआ बच्चा थोड़ी देर में जी (Alive) उठा. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की महतारी एक्सप्रेस के स्टाफ ने चलती एम्बुलेंस में बच्चे को कार्डियक मसाज और सीपीआर देकर एक अनहोनी को टाल दिया. अब सभी लोग 102 स्टाफ के इस लाइफ सेविंग प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

  1. मां के गर्भ से मृत पैदा हुआ बच्चा
  2. थोड़ी देर में आ गई उसमें जान
  3. लोगों ने कहा इसे एक चमत्कार

नवजात शिशु की सांसें नहीं चल रही थीं

धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के सुदूर जंगलों के बीच बसे केकरा खोली गांव में रहने वाली गर्भवती (Pregnant) कुलेश्वरी को प्रसव पीड़ा हुई. घरवालों ने गांव की मितानिन को बुलाया और डिलीवरी करवाई, जिसमें एक लड़की का जन्म हुआ. लेकिन नवजात की न सांसें चल रही थीं और न ही धड़कनें. इसी बीच 102 सेवा वाली महतारी एक्सप्रेस (Mahtari Express) गांव में पहुंची. 

ये भी पढें: इन भारतीय महिलाओं ने जिंदगी से लड़ी लड़ाई, अब इनकी पोजीशन जानकर हो जाएंगे हैरान

बच्ची की हालत थी क्रिटिकल

मितानिनों ने बच्ची की हालत के बारे में 102 स्टाफ को बताया. इसके बाद क्रिटिकल स्थिति को देखते हुए फौरन जच्चा और बच्चा दोनों को 102 एम्बुलेंस (Ambulance) से धमतरी जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया. इस बीच 102 में ईएमटी सरजू राम साहू ने सबसे अहम भूमिका निभाई. बच्चे को मुंह से सांस दी और बच्चे के नाक में भरे पानी को निकाला जिससे सांस की नली खुल गई. इसके बाद सीपीआर (CPR) किया और कार्डियक मसाज (Cardiac Massage) दिया. थोड़ी देर की कोशिश में ही बच्चे की धड़कन शुरू हो गई और वो सांस लेने के साथ ही रोने भी लगा. 

बच्चे की मां भी भर्ती

बच्चे को हरकत करता देख सभी की जान में जान आई. फिलहाल बच्चे को जिला अस्पताल (District Hospital) में एसएनसीयू के अंदर ऑक्सीजन (Oxygen) पर रखा गया है. बता दें कि बच्चे की मां कुलेश्वरी भी भर्ती है. इस मामले में धमतरी जिले के सीएमएचओ डॉ. डी. के. तुर्रे ने बताया कि हमारा 102 स्टाफ इस तरह की इमरजेंसी के लिए पहले से प्रशिक्षित (Trained) किया जाता है.

ये भी पढें: दुनिया के 5 सबसे खतरनाक पौधे और फूल, छूने भर से जा सकती है इंसान की जान!

जन्म के बाद के 5 मिनट महत्वपूर्ण

डॉक्टर (Doctor) ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद के पहले 5 मिनट काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इस बीच अगर बच्चा पैदा होते ही ना रोए या सांस ना ले तो फौरन सीपीआर देकर उसको बचाया जा सकता है. अगर 5 मिनट से ज्यादा का वक्त बीत जाए तो बच्चे के रिवाइवल और सर्वाइवल के चांस कम होते जाते हैं. इस मामले में 5 मिनट से ज्यादा का वक्त हो चुका था लेकिन फिर भी बच्चा बच गया. इसे चमत्कार (Miracle) की तरह देखा जा सकता है. फिलहाल नवजात (Newborn) को गहन चिकित्सा कक्ष (Intensive Care Unit) में कड़ी निगरानी में रखा गया है. उम्मीद है वो जल्द सामान्य हो जाएगा.

(इनपुट - देवेन्द्र मिश्रा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news