MLA Atishi on Delhi Violence: आतिशी का बड़ा दावा, दंगों का आरोपी अंसार है BJP कार्यकर्ता, साथ ही आतिशी ने सोशल मीडिया पर अंसार की तस्वीरों के साथ BJP पर बड़े आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
MLA Atishi on Delhi Violence accused Ansar: AAP नेता आतिशी ने दिल्ली दंगों को लेकर एक बड़ा दावा किया है. आतिशी का दावा है कि दंगे का आरोपी अंसार भाजपा नेता से जुड़ा हुआ है. इस मामले में बात करते हुए आतिशी ने सोशल मीडिया पर सहारा लिया है. उन्होंने ट्विटर पर अंसार की तस्वीरें शेयर करते हुए यह दावा किया है. जिसके बाद उनका ये ट्वीट चर्चा में है.
आतिशी ने ट्वीटर पर अंसार के कुछ फोटो शेयर कर लिखा है कि जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार, भाजपा का नेता है. उसने भाजपा की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाता है ये साफ है कि भाजपा ने दंगे करवाए. भाजपा दिल्ली वालों से माफी मांगे. भाजपा गुंडों-लफंगों की पार्टी है. देखिए ये ट्वीट...
जहाँगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी- अँसार- भाजपा का नेता है। उसने भाजपा की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाता है
ये साफ़ है कि भाजपा ने दंगे करवाए। भाजपा दिल्ली वालों से माफ़ी माँगे।
भाजपा गुंडों-लफ़ंगों की पार्टी है pic.twitter.com/BcjifgTmWx
— Atishi (@AtishiAAP) April 19, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में आरोपी और मास्टरमाइंड बताए जा रहे अंसार (Ansar) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. 35 वर्षीय मोहम्मद अंसार जहांगीरपुरी के बी ब्लॉक में रहता है. उसके पिता का नाम अलाउद्दीन है. उसका जन्म जहांगीरपुरी की झुग्गी बस्ती में हुआ था. उसने केवल कक्षा 4 तक की पढ़ाई की हुई है. वह पेशे से कबाड़ का काम करता है.
इसे भी पढ़ें: Congress Chintan Shivir: 9 साल बाद राजस्थान में होगी कांग्रेस की बड़ी बैठक
अंसार पर साल 2009 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा हुआ था. साल 2011 से 2019 के बीच में गैंबलिंग एक्ट के 3 मुकदमे दर्ज हुए. साल 2013 में छेड़छाड़ की धारा 509, मारपीट की धारा 323 और धमकाने की धारा 509 के तहत भी मुकदमा दर्ज हुआ था. एक मामला july 2018 का है. इसमें 186/353 IPC (सरकारी कर्मचारी पर हमला करना और सरकारी काम मे बाधा डालना) की धारा लगाई गई थी.
LIVE TV