Corona से थोड़ी राहत लाया आजादी पर्व, दैनिक मामले में आई गिरावट
Advertisement
trendingNow1965313

Corona से थोड़ी राहत लाया आजादी पर्व, दैनिक मामले में आई गिरावट

15 अगस्‍त को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के मामलों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: रविवार (15 अगस्त, 2021) को भारत अपनी आजादी की 75 वीं सालगिरह मना रहा है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस बार लाल किले पर स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कार्यक्रम में मेहमानों की संख्‍या हमेशा की तुलना में कम रही, लेकिन आजादी के दिन COVID-19 मामलों में थोड़ी राहत लेकर आया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 36,083 नए मामले (New Cases) आए. यह आंकड़ों पिछले कुछ दिनों के दैनिक मामलों से कम हैं. वहीं एक दिन पहले के मामलों से करीब 6 फीसदी कम हैं. 

  1. आजादी पर कोरोना से राहत 
  2. दैनिक मामलों में 6 फीसदी की गिरावट 
  3. अब तक देश में दिए जा चुके हैं 54 करोड़ वैक्‍सीन डोज 

वैक्‍सीन के 54 करोड़ डोज लग चुके 

कोरोना के मामलों में गिरावट आने के साथ-साथ इसी अवधि में 37,927 लोग कोरोना से उबरे और 493 लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश में 73,50,553 लोगों को वैक्‍सीन डोज दिए गए. अब तक देश में कोविड वैक्‍सीन (Covid Vaccination) के 54 करोड़ डोज लग चुके हैं. वहीं देश में कुल 3.21 करोड़ मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 3.13 करोड़ से ज्‍यादा लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण 4.31 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. फिलहाल देश में कोरोना के 3,85,336 सक्रिय मामले हैं

यह भी पढ़ें: PM Gatishakti Scheme: पीएम मोदी ने किया ऐलान, सबको मिलेगी नौकरी; जानिए क्या है 100 लाख करोड़ की योजना

पीएम ने की कोरोना योद्धाओं की सराहना 

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को दिए गए संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 'कोरोना योद्धाओं' के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, 'भारतीयों ने बहुत धैर्य के साथ COVID-19 की लड़ाई लड़ी है. हमारे सामने कई चुनौतियां थीं लेकिन हमने हर क्षेत्र में असाधारण गति से काम किया. यह हमारे उद्योगपतियों और वैज्ञानिकों की ताकत का नतीजा है कि आज भारत को टीकों के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है.' 

उन्‍होंने आगे कहा, 'COVID-19 के दौरान, हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, वैक्‍सीन विकसित करने में जुटे वैज्ञानिक और सेवा के काम में लगे करोड़ों नागरिक सराहना के पात्र हैं, जिन्‍होंने इस अवधि में अपना समय दूसरों की सेवा में समर्पित किया.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news