नॉर्थ-ईस्ट हिंसा मामले में आरोपी ताहिर हुसैन से पूछताछ जारी है. क्राइम ब्रांच की SIT की पूछताछ के दौरान ताहिर हुसैन फूट-फूट कर रोया.
Trending Photos
नई दिल्ली: नॉर्थ-ईस्ट हिंसा मामले में आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) से पूछताछ जारी है. क्राइम ब्रांच की SIT की पूछताछ के दौरान ताहिर हुसैन फूट-फूट कर रोया. मिली जानकारी के मुताबिक ताहिर हुसैन अभी भी जांच में ठीक से सहयोग नहीं कर रहा है. ताहिर हुसैन को आज पुलिस सुबह के वक्त चांद बाग लेकर गई थी, जहां उसके घर से पिस्टल बरामद की गई थी. पुलिस ने ताहिर हुसैन से पूछताछ में खुलासे के बाद ही ताहिर के पड़ोसी बाप-बेटे लियाकत और रिसायत को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन पर चौथी FIR, पिस्टल और मोबाइल बरामद; पिस्तौलबाज शाहरुख की रिमांड बढ़ी
रियासत पेशे से कपड़ों की लास्टिक का काम करता है. ये उस दिन हिंसा में शामिल था, वहीं शरण देने पर ताहिर की फैक्ट्री के मैनेजर तारिक रिज़वी को भी गिरफ्तार किया गया. अब तारिक हुसैन की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ करेगी, जो अभी तक घर पर नहीं है.
पुलिस अब ताहिर हुसैन, लियाकत, रियासत और तारिक रिज़वी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन पर शनिवार को चौथी एफआईआर दर्ज की गई. चांदबाग के मिठाई दुकानदार ने ताहिर पर FIR दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने ताहिर को घर में छिपाने वाले मैनेजर समेत 3 साथी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने ताहिर की लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पिस्टल को फायरिंग की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा.
गिरफ्तार किए गए लियाकत और रियासत चांदबाग हिंसा में शामिल थे जबकि तारिक रिज़वी ने ताहिर हुसैन को फरारी के दौरान ज़ाकिर नगर में अपने घर में छिपाया था. दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन का मोबाइल फोन, लाइसेंसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि ये पता चल सके कि दंगे के दौरान इससे फायरिंग हुई थी या नहीं. इस बीच दिल्ली दंगे के दौरान फायरिंग करने वाले दंगाई शाहरुख की पिस्टल और कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये वीडियो भी देखें: