ऐसा क्या लिखा है कि आडवाणी ने खुद पर लिखी किताब से जताई नाराजगी?
Advertisement

ऐसा क्या लिखा है कि आडवाणी ने खुद पर लिखी किताब से जताई नाराजगी?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक किताब ‘आडवाणी के साथ 32 साल’ के विमोचन पर गुरुवार को नाराजगी जताई। आडवाणी ने कहा कि किताब उनकी इच्छा के विरुद्ध प्रकाशित की गई है।

ऐसा क्या लिखा है कि आडवाणी ने खुद पर लिखी किताब से जताई नाराजगी?

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक किताब ‘आडवाणी के साथ 32 साल’ के विमोचन पर गुरुवार को नाराजगी जताई। आडवाणी ने कहा कि किताब उनकी इच्छा के विरुद्ध प्रकाशित की गई है।

आडवाणी के सचिव दीपक चोपड़ा ने एक बयान में कहा, हमारे सामने यह बात आई है कि विशंभर श्रीवास्तव द्वारा लिखित और दिल्ली के अनिल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किताब ‘आडवाणी के साथ 32 साल’ का 22 जुलाई (शुक्रवार) को विमोचन किया जा रहा है। चोपड़ा ने कहा, यह ध्यान रखें कि किताब लालकृष्ण आडवाणी की सहमति से नहीं लिखी गई है और इसे उनकी मर्जी के बिना प्रकाशित किया गया है।

किताब के विमोचन के लिए भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी को आमंत्रित किया गया है, जबकि एक अन्य भाजपा सांसद आर.के. सिन्हा को किताब विमोचन समारोह की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है।

Trending news