अजान विवाद के बीच IG प्रयागराज रेंज का एक्शन, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
Advertisement
trendingNow1868573

अजान विवाद के बीच IG प्रयागराज रेंज का एक्शन, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मस्जिदों से लाउडस्पीकर से तेज आवाज में अजान पर मचे विवाद (Azaan Controversy) के बीच आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी तरह रोक का निर्देश दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रयागराज (इलाहाबाद): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मस्जिदों से लाउडस्पीकर से तेज आवाज में अजान पर मचे विवाद (Azaan Controversy) के बीच आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने एक्शन लिया है और रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया है. बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने तीन मार्च को डीएम को पत्र लिखा था और अजान को लेकर सवाल उठाया था.

  1. रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक
  2. आईजी ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजा है
  3. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी ने उठाया था सवाल

नियमों को सख्ती से पालन कराने का आदेश

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आईजी केपी सिंह ने रेंज के चारों जिलों के डीएम और एसएसपी को एक पत्र भेजा है और  पॉल्यूशन एक्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया हैं, जिसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से लाउडस्पीकर बजाने या अन्य किसी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी ने उठाया था सवाल

बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने तीन मार्च को डीएम को पत्र लिखा था और क्लाइव रोड की मस्जिद से लाउडस्पीकर की तेज आवाज में अजान से नींद में खलल आने को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने पत्र की कॉपी कमिश्नर आईजी और डीआईजी को भी भेजी थी.

मस्जिद कमेटी ने बदली लाउडस्पीकर की दिशा

संगीता श्रीवास्तव के सवाल उठाने के बाद मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी के घर की तरफ से लाउडस्पीकर हटा लिया है और दो अन्य लाउडस्पीकर्स की दिशा बदल दी है. मस्जिद कमेटी ने कहा कि पहले मीनार पर चार लाउडस्पीकर लगे थे. इसके साथ ही लाउडस्पीकर्स का साउंड भी 50 फीसदी घटा दिया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news