पंजाब में बम धमाके के बाद सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला, अधिकारी लगातार ले रहे जायजा
Advertisement
trendingNow11055490

पंजाब में बम धमाके के बाद सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला, अधिकारी लगातार ले रहे जायजा

पंजाब में बम धमाके (Punjab Bomb Blast) के बाद प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

पंजाब में आरपीएफ के अधिकारी और टीम अलर्ट मोड में हैं...

लुधियाना: पंजाब में बम धमाके (Punjab Bomb Blast) के बाद प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर इस कदर चौकसी बरती जा रही है कि सीनियर ऑफिसर बार-बार सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.

  1. पंजाब में सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
  2. खुफिया एजेंसियों ने जताई ये आशंका
  3. रेलवे स्टेशनों पर हुए कई खास इंतजाम

ट्रेन को निशाना बना सकते हैं आतंकी

पंजाब के लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट के बाद आतंकी ट्रेन को निशाना बना सकते हैं. जिसको लेकर सभी रेलवे स्टेशनों और वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में सिक्योरिटी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं पूरे पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों के स्टाफ को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

खुफिया इनपुट से बढ़ी चौकसी

जानकारी के मुताबिक, RPF के फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर डीएससी रजनीश त्रिपाठी ने अपने स्टाफ के साथ लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तमाम सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. इसी तरह यात्रियों के सुरक्षा के इंतजाम और कड़े करने के साथ स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर चौकसी बरतने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Captain Amarinder Singh के खिलाफ अब इस एक्शन की तैयारी, पंजाब कांग्रेस ले सकती है ये फैसला

संदिग्धों से हो रही पूछताछ

मुसाफिरों का सामान हो या फिर पार्सल रूम में भेजा जाने वाला कोई भी सामान हर बक्से और कोने-कोने की ढंग से तलाशी करने के आदेश जारी हुए हैं. सभी सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज को लगातार मॉनिटर करने का आदेश दिया गया है. इसी तरह रेलवे स्टेशनों पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि और संदिग्ध लोगों की तलाशी और पूछताछ हो रही है.

fallback

ये भी पढ़ें- शिवसेना नेता Sanjay Raut का PM मोदी पर निशाना, सुशासन दिवस पर कही ये बात

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news