Trending Photos
Agnipath Scheme Protest: तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Scheme) का देशभर में विरोध हो रहा है. इसे लेकर एक ओर जहां छात्र सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नेता लोग राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. अब इस विवाद में नेताओं के साथ अभिनेताओं की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अग्निपथ योजना को लेकर एक ट्वीट किया. रवीना के ट्वीट के बाद RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक्ट्रेस को टेंशन न लेने की नसीहत दी.
अग्निपथ योजना को लेकर शेयर किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में कुछ लोग अग्निपथ योजना का विरोध करते दिख रहे हैं. रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदर्शन करते हुए 23 साल के अभ्यर्थी. दरअसल, वीडियो में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते दिख रहे लोग उम्र में 23 साल से ज्यादा के दिख रहे हैं. रवीना के इस ट्वीट पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने रिएक्ट किया.
आप मस्त रहो, क्यों टेन्शन लेती हो! #अग्निपथ_भर्ती_योजना_रद्द_करो https://t.co/rYfkFrKBd1
— Jayant Singh Bishnoi (@jayantrld) June 18, 2022
जयंत चौधरी ने कही मस्त रहने की बात
राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने एक्ट्रेस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आप मस्त रहो, क्यों टेंशन लेती हो!' जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध किया है. साथ ही केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की अपील की है.
देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शन
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे. बिहार में प्रदर्शनों को देखते हुए 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है. साथ ही बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अब तक रेल संपत्ति को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.