बाढ़ पर नजर रखने के लिए AI उपग्रह से ली गई तस्वीरों का कर सकता है उपयोग
Advertisement
trendingNow1495530

बाढ़ पर नजर रखने के लिए AI उपग्रह से ली गई तस्वीरों का कर सकता है उपयोग

समिति ने कहा कि यदि यह व्यवस्था सफल रही तो उपग्रह से ली गई तस्वीरों का इस्तेमाल यमुना के बाढ़ की निगरानी में भी किया जा सकता है.

समिति ने यह भी सिफारिश की है कि लोगों को नदी के महत्व का अहसास कराने के लिए जागरुकरता कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए

नई दिल्लीः राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा गठित एक समिति का कहना है कि यमुना के बाढ़ के कारण मैदानी इलाके में फैले मलबे से होने वाले प्रदूषण के स्तर की निगरानी के लिए ड्रोनों, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और उपग्रह से ली जानी वाली तस्वीरों का उपयोग किया जा सकता है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अपनी खाली जगह पर अतिक्रमण रोकने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और क्षेत्रीय दूर संवेदी केंद्र (आरआरएससी) के साथ करार किया है. उसने इसरो के उपग्रहों से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर अतिक्रमण का पता लगाने के लिए कंप्यूटरीकृत प्रणाली लगायी है. 

अवैध कबाड़ इकाइयां: एनजीटी ने AAP सरकार से पांच करोड़ रुपये देने के लिए कहा

समिति ने कहा कि यदि यह व्यवस्था सफल रही तो उपग्रह से ली गई तस्वीरों का इस्तेमाल यमुना के बाढ़ की निगरानी में भी किया जा सकता है. एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल ने यमुना सफाई अभियान की निगरानी के लिए जुलाई में दिल्ली के मुख्य सचिव शैलजा चंद्रा और सेवानिवृत विशेषज्ञ सदस्य बीएस सजवान की समिति बनाई थी. निगरानी समिति ने सिफारिश की, ‘‘इसके साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हवाई मानचित्रण या ड्रोनों से मानचित्रण से भी मलबे की मात्रा और उसकी स्थिति का पता लगाया जा सकता है.’’ 

यमुना: NGT का आदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जमा कराएं 10-10 करोड़

समिति ने यह भी सिफारिश की है कि लोगों को नदी के महत्व का अहसास कराने के लिए जागरुकरता कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए क्योंकि नागरिकों के लिए तब उसका कोई मतलब नहीं बनता है जब वह सांस्कृतिक गतिविधियों, मनोरंजन आदि के लिए कोई मौका प्रदान न करे. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘प्राप्त अपशिष्टों से अगरबत्तियां या अन्य उपयोगी उत्पाद बनाने के प्रयासों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.’’ समिति ने यह भी सुझाव दिया कि राज्य सरकार को प्रदूषण कम करने और छोटे तथा नवोन्मेषी परियोजनाओं पर गौर करने के लिए एनजीओ और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के बोर्ड सदस्यों का कंसोर्टियम बनाना चाहिए.

(इनपुट भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news