Air India Flight: हजारों फीट ऊंचाई पर एयर इंडिया के विमान में लगे झटके, कांप उठे पैसेंजर्स और फिर...
Advertisement
trendingNow11699756

Air India Flight: हजारों फीट ऊंचाई पर एयर इंडिया के विमान में लगे झटके, कांप उठे पैसेंजर्स और फिर...

Flight Turbulence: एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से सिडनी जा रही थी. तभी अचानक विमान में तेज झटके लगे. झटके कितने तेज थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें 7 यात्री जख्मी हो गए. इसके बाद विमान में ही क्रू मेंबर्स ने उनको फर्स्ट एड दिया. 

 

Air India Flight: हजारों फीट ऊंचाई पर एयर इंडिया के विमान में लगे झटके, कांप उठे पैसेंजर्स और फिर...

Air india Flight: दिल्ली से बुधवार को सिडनी जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में अचानक यात्रियों को तेज झटके लगे, जिसकी वजह से 7 पैसेंजर्स को चोटें आईं. इन यात्रियों को नसों में खिंचाव का सामना करना पड़ा.  डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी. इनको फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे एक डॉक्टर की मदद से फर्स्ट एड दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से सिडनी जा रही थी. तभी अचानक विमान में तेज झटके लगे. झटके कितने तेज थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें 7 यात्री जख्मी हो गए. इसके बाद विमान में ही क्रू मेंबर्स ने उनको फर्स्ट एड दिया. 

यात्रियों को दी गई मेडिकल सुविधा

अधिकारी के मुताबिक, सिडनी में एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर ने फ्लाइट के उतरने पर डॉक्टरी सहायता का इंतजाम किया और सिर्फ तीन यात्रियों ने मेडिकल सहायती ली. बताया जा रहा है कि दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. विमान में ये ऐसी पहली घटना नहीं है.  इससे पहले भी कई बार विमानों में यात्रियों को इस मुश्किल स्थिति से गुजरना पड़ा है. 

पिछले साल मई में मुंबई-दुर्गापुर स्पाइसजेट की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टर्बुलेंस के बाद 12 लोग घायल हो गए थे.  इस घटना में घायल हुए लोगों में एक का कुछ महीनों का निधन हो गया था. दरअसल इस हादसे में घायल होने वाले शख्स अकबर अंसारी भी थे. सितंबर 2022 में उनका निधन हो गया था. लेकिन इससे पहले उनको वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.  इसी तरह, एक प्राइवेट जेट को अमेरिका के न्यू इंग्लैंड के ऊपर टर्बुलेंस का शिकार होना पड़ा था. इसमें एक यात्री को जान गंवानी पड़ी थी. इसके बाद इस विमान को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था.

जरूर पढ़ें- 

SRK के फैन हैं ये अमेरिकी राजदूत, 'मन्नत' में मुलाकात के बाद कही ये बड़ी बात
जया किशोरी एक प्रोग्राम के लिए करती हैं इतना चार्ज और यहां करती है खर्च 
इस साल देश में कम बारिश होगी? मानसून को लेकर वैज्ञानिकों ने डिकोड की ये थ्योरी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news