Mahayuti: 'विजय शिवतारे को शिवसेना ने नहीं निकाला तो छोड़ देंगे महायुति', पवार गुट ने दे दिया अल्टीमेटम
Advertisement

Mahayuti: 'विजय शिवतारे को शिवसेना ने नहीं निकाला तो छोड़ देंगे महायुति', पवार गुट ने दे दिया अल्टीमेटम

Lok Sabha Election 2024: एक इंटरव्यू में एनसीपी के प्रवक्ता उमेश पाटिल ने कहा, 'पिछले हफ्ते डिप्टी सीएम अजित पवार पर हमला बोलने वाले विजय शिवतारे के खिलाफ एक्शन होना चाहिए. आज उन्होंने एक बार फिर हमारे नेता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. 

Mahayuti: 'विजय शिवतारे को शिवसेना ने नहीं निकाला तो छोड़ देंगे महायुति', पवार गुट ने दे दिया अल्टीमेटम

NCP Vs Shivsena: महाराष्ट्र में सियासी पारा गरमा गया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सीधे-सीधे अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर शिवसेना के नेता विजय शिवतारे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बर्खास्त नहीं किया तो वह गठबंधन छोड़ देंगे. दरअसल विजय शिवतारे ने अजित पवार पर हमला करते हुए कहा कि वह बारामती लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. 

एक इंटरव्यू में एनसीपी के प्रवक्ता उमेश पाटिल ने कहा, 'पिछले हफ्ते डिप्टी सीएम अजित पवार पर हमला बोलने वाले विजय शिवतारे के खिलाफ एक्शन होना चाहिए. आज उन्होंने एक बार फिर हमारे नेता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. अब केवल शिवसेना से उनकी बर्खास्तगी ही हमें शांत करेगी. वरना हम महायुति छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे.'

'शिवसेना ने नहीं लिया कोई एक्शन'

पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक्शन लेने की डिमांड के बारे में मुख्यमंत्री शिंदे को बता दिया था. उन्होंने कहा, 'अब तक शिवसेना ने कोई एक्शन नहीं लिया है. हम इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि महायुति में रहें या नहीं. अब चीजें बर्दाश्त के बाहर चली गई हैं. हम अपने नेता को निशाना बनाने वाली कोई अभद्र बात बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह सिर्फ एनसीपी और शिवसेना नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच खटास ही लाएगा.'

इससे पहले 12 मार्च को शिवतारे ने कहा था कि वह बारामती लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. यह वही सीट है, जहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवार के गुट की सुनेत्रा पवार मैदान में हैं. शिवतारे ने कहा, 'मेरे समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि मैं नॉमिनेशन फाइल करूंगा या नहीं. कुछ सोच रहे हैं कि मैं सेटलमेंट तक पहुंच जाऊंगा. लेकिन मैं महायुति के नेताओं से दरख्वास्त करता हूं कि मुझे बारामती से लड़ने दें. यह धर्म की लड़ाई है. अगर राजनीति को साफ रखना है तो मुझे आगे आना होगा. '

'फकीर बनकर काम करूंगा'

किसी का नाम लिए बिना शिवतारे ने कहा, 'अगर मुझे राक्षस को रोकना है इसका मतलब है कि दूसरे राक्षस को आगे आना होगा. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में आतंक फैलाया हुआ है. उन्होंने कई लोगों को दुख पहुंचाया है. चुनाव के बाद मैं फकीर बनकर काम करूंगा.  '

Trending news