चाचा शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार, कहा- 'परिवार पहले, अंतरात्मा की आवाज सुनी'
Advertisement
trendingNow11780851

चाचा शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार, कहा- 'परिवार पहले, अंतरात्मा की आवाज सुनी'

एनसीपी से अलग होने और दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल होने के 15 दिन बाद शरद पवार से यह उनकी पहली मुलाकात थी, इससे राजनीतिक हलकों में काफी दिलचस्पी पैदा हुई.

चाचा शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार, कहा- 'परिवार पहले, अंतरात्मा की आवाज सुनी'

Ajit Pawar Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग हुए नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अपने चाचा और एनसीपी  अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई वाले घर पहुंचे. घर से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार पहले है. चाची प्रतिभा पवार का हाल जानने अजित पवार शुक्रवार देर रात सिल्वर ओक्स स्थित शरद पवार के घर पहुंचे. हाल ही में प्रतिभा पवार के हाथ की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई है. इसके बाद उनकी हालत 'स्थिर' है.

अजीत पवार ने शनिवार को कहा, ''राजनीति अलग है, परिवार हमेशा पहले आता है. मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी और अपनी चाची का हालचाल पूछने चला गया.'

डिप्टी सीएम ने कहा, ‘मुझे अपने परिवार से मिलने का पूरा अधिकार है. मेरी चाची बीमार थीं और उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, इसलिए मैं उनसे मिलने गया.’

एनसीपी से अलग होने के बाद शरद पवार से पहली मुलाकात
एनसीपी से अलग होने और दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल होने के 15 दिन बाद शरद पवार से यह उनकी पहली मुलाकात थी, इससे राजनीतिक हलकों में काफी दिलचस्पी पैदा हुई. अजित पवार ने कहा कि वह अपने चाचा और चचेरी बहन, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले से बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में मिले, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया.

मुख्यमंत्री शिंदे ने कही यह बात
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार देर रात कहा कि सभी राजनीतिक अफवाहों को खारिज करते हुए अजित पवार अपने परिवार से मिलने गए हैं.

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा 'काकी' (चाची) के रूप में सम्मानित प्रतिभा दिवंगत भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सदाशिव शिंदे की बेटी हैं और उन्होंने 1967 में शरद पवार से शादी की थी.

बता दें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आठ अन्य नेताओं के साथ शपथ लेने के लगभग दो सप्ताह बाद शुक्रवार को राज्य के वित्त एवं योजना मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है. 

 

Trending news