पंजाब CM चन्नी के घर के बाहर अकाली कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद
Advertisement
trendingNow11022017

पंजाब CM चन्नी के घर के बाहर अकाली कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता पंजाब के चंडीगढ़ में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद है. पुलिस ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई है.

अकाली कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के कार्यकर्ता पंजाब (Punjab) के चंडीगढ़ में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) भी मौजूद हैं. पुलिस ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं (Akali Dal Workers) को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई है.

सीएम चन्नी पर राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक

सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया कि आज अकाली कार्यकर्ताओं ने सीएम चन्नी पर राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक की है. विधायकों के फ्लैट्स की घेराबंदी और बैरिकेडिंग के बावजूद घेराव सफल रहा. सीएम चन्नी को अकाली कार्यकर्ताओं ने साफ संदेश दे दिया है कि फोटो खिंचवाना बंद करें और वादे पूरे करें.

अकाली कार्यकर्ताओं पर बरसाईं लाठियां- बादल

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि ये भ्रष्ट कांग्रेस सरकार और इसका मुख्यमंत्री जो केवल लूट में दिलचस्पी रखता है, ने अकाली कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाईं जो शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की आवाज उठा रहे थे. हमारी मांग है कि कपास उगाने वाले किसानों को 50,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा और पेट्रोल-डीजल पर राज्य वैट में 10 रुपये प्रति लीटर कम करे.

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पिंक बॉलवार्म की वजह से कपास की फसल बर्बाद हो गई है लेकिन कपास उगाने वाले किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बार-बार दिल्ली जाने के बजाय पंजाब पर ध्यान दें.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news