CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11071315

CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात

Akhilesh Yadav Attacks Yogi Adityanath: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी. उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

अखिलेश यादव.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर शहर (Gorakhpur Urban) सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के चुनाव लड़ने पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि वो कभी कहते थे अयोध्या से लड़ेंगे, मथुरा से लड़ेंगे, किसी ने 11 मार्च का उनका टिकट करा दिया था. अब वो गोरखपुर से ही चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें वापस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अच्छा है वो पहले से ही गोरखपुर चले गए हैं.

  1. गोरखपुर में मेट्रो नहीं चला पाए सीएम योगी- अखिलेश यादव
  2. गोरखपुर में सीवर लाइन नहीं बिछी है- अखिलेश यादव
  3. गोरखपुर की जनता देगी जवाब- अखिलेश यादव

BJP ने सीएम योगी को भेजा घर- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी अपने जिले गोरखपुर में मेट्रो नहीं चला पाए. वहां सीवर लाइन नहीं बिछा पाए. गोरखपुर के युवाओं ने पुलिस की लाठी खाई. जनता उन्हें सबक सिखाएगी. बीजेपी ने पहले ही सीएम योगी को उनके घर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- UP: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

पार्टी कार्यालय पर चिपका नोटिस- अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. पार्टी कार्यालय पर नोटिस चिपकाया गया है. कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए पार्टी का प्रचार करें. यूपी विधान सभा चुनाव समाजवादी पार्टी जीतेगी. यूपी में सपा की सरकार बनेगी. हमें वर्चुअल रैली की परिभाषा नहीं पता थी इसलिए इतने लोग आ गए. आगे से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा.

आजाद समाज पार्टी से क्यों नहीं हुआ SP का गठबंधन?

आजाद समाज पार्टी से समाजवादी पार्टी का गठबंधन नहीं होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने हमसे रामपुर मनिहारन और गाजियाबाद सीट मांगी, मैंने उन्हें तुरंत वो सीट दे दी. लेकिन उसके तुरंत बाद किसी का फोन उनके पास आया और वो कहने लगे कि वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. यूपी में बीजेपी रनआउट होगी. अब बीजेपी के किसी विधायक या मंत्री को पार्टी में नहीं लूंगा.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, जारी की BSP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

यूपी में 80 और 20 की लड़ाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि 80 फीसदी जनता हमारे साथ है और बाकी 20 प्रतिशत जनता भी अब बीजेपी के खिलाफ हो गई है. बीजेपी का यूपी से सफाया होना तय है. हमें वर्चुअली समर्थन दें क्योंकि जनता के बीच जाकर रैलियां करना संभव नहीं है.

LIVE TV

Trending news