दिल्ली से अगर नोएडा आ रहे हैं तो कृपया ध्यान दें, मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर बंद
Advertisement

दिल्ली से अगर नोएडा आ रहे हैं तो कृपया ध्यान दें, मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर बंद

नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोग कालिंदी कुंज से होकर दिल्ली जा सकते हैं. वहीं दिल्ली से नोएडा जाने के लिए अब डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए आसानी होगी. 

नोएडा से लगा चिल्ला बॉर्डर प्रशासन ने एहतियातन बंद कर दिया है....

नई दिल्ली: दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों के लिए चिल्ला बॉर्डर बंद कर दिया गया है. सिंघु बॉर्डर पूरी तरह बंद है. सिंघु बॉर्डर के आसपास के छोटे बॉर्डर, क्रॉसिंग लामपुर, औचंदी रोड भी किसान आंदोलन की वजह से बंद हैं. मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर को भी बंद करना पड़ा है. 

  1. दिल्ली में मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर बंद
  2. दिल्ली से नोएडा जाने वाले रास्ते डायवर्ट
  3. किसानों के प्रदर्शन के चलते हुआ फैसला

इन रास्तों पर भी जाने से बचें
सिग्नेचर ब्रिज से आउटर रिंग रोड की तरफ जाने पर हैवी ट्रैफिक है. इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है. वहीं रोहिणी से आउटर रिंग रोड से सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाने पर भी हैवी ट्रैफिक बना हुआ है. 

NH-44, जीटी-करनाल हाइवे पर भी ट्रैफिक थमा हुआ है.

दिल्ली से U.P लिंक रोड नोएडा की तरफ जाने वाले मार्ग में चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. जो वाहन चालक नोएडा जाना चाहते हैं वह गाजीपुर, अक्षरधाम फ्लाईओवर के नीचे से U टर्न लेकर और सराए काले खां होकर जा सकते हैं. 

नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोग कालिंदी कुंज से होकर दिल्ली जा सकते हैं. वहीं दिल्ली से नोएडा जाने के लिए अब डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए आसानी होगी. 

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों की मांग का निकलेगा हल? सरकार के साथ बातचीत जारी

दिल्ली के मंत्री का दावा
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, 'दिल्ली को किसान आंदोलन से दिक्कत नहीं है. इसलिए पहले उन किसानों के बारे में सोचना चाहिए, जो 500 किलोमीटर दूर से अपनी बात और परेशानी बताने आएं है. केंद्र सरकार को जल्द किसानों की परेशानियों पर ध्यान देना चाहिए और कानूनों में बदलाव या उनकी जो भी परेशानी हैं, उसे दूर करनी चाहिए.'

LIVE TV

Trending news