Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह सुबह बदला मौसम, जमकर बरसे बदरा; आज इन राज्यों में आसमानी आफत का अलर्ट
Advertisement
trendingNow11810652

Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह सुबह बदला मौसम, जमकर बरसे बदरा; आज इन राज्यों में आसमानी आफत का अलर्ट

Weather News Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है. इस बीच आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. वहीं कुछ जगहों पर जलभराव से मुश्किलें बढ़ी हैं. 

Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह सुबह बदला मौसम, जमकर बरसे बदरा; आज इन राज्यों में आसमानी आफत का अलर्ट

Weather forecast 5 August: दिल्ली का मौसम (Delhi weather) कब किधर पलट जाए कोई नहीं जानता. दिल्ली-NCR में सुबह सुबह तेज बारिश हुई. बारिश के बाद एक बार लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि कुछ इलाकों में तेज़ बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया है. बदरपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है. सड़क पर पानी भरने से ट्रैफिक की रफ्तार एकदम धीमी है. आज कई राज्यों में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ ऐसे ही हालातों के बीच शनिवार को दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में सुबह जमकर बारिश (Rain in Noida) हुई. मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि दिल्‍ली में अगले तीन-चार दिन तक काले बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है.

आज ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली और आस-पास आज बादल छाए रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं. शनिवार को दिल्ली में सामान्य से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 33 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है. नोएडा और कई जगहों पर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ. वहीं रविवार यानी 6 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी. इसके बाद 10 अगस्त से हल्की से मध्यम बारिश का नया दौर शुरू होगा.

यूपी के 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

यूपी के 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को वाराणसी और प्रयागराज में तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं ललितपुर जिले और मध्य प्रदेश के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के 14 गेटों को खोलकर 1 लाख 25 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. बांध के नीचे बना मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पुल डूब गया है. जिससे  रास्ता बाधित हुआ है. बेतवा नदी के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में बने नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से सूबे में मौसम का हाल लगातार बदलता रहा है. बीते शुक्रवार को  प्रदेश के कुछ जिलों में तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है. शनिवार को बीकानेर और जोधपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Trending news