इस राज्य में 30 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जारी हुआ आदेश
Advertisement
trendingNow11077319

इस राज्य में 30 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जारी हुआ आदेश

यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते 30 जनवरी तक सभी स्कूल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी हो गया है. यानी अभी ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी.

30 जनवरी तक यूपी में स्कूल रहेंगे बंद

लखनऊ: उत्तर  प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब 30 जनवरी तक सभी सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि 23 जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. 30 जनवरी तक यह आदेश लागू रहेगा, जब तक ऑनलाइन कक्षा आयोजित होंगी. बता दें कि इस वक्त कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बरकरार है. ऐसे में बढ़ रहे मामले चिंता का विषय है. पहले ही योगी सरकार ने राज्य में कोरोना प्रतिबंध लगाए हुए हैं. ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके. 

  1. यूपी में 30 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद 
  2. बढ़ते कोरोना के चलते लिया गया निर्णय 
  3. इस संबंध में प्रशासन ने आदेश किया जारी

स्थिति की समीक्षा कर बढ़ाई गई डेट

बता दें कि राज्य में जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 16 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. स्थिति की समीक्षा करने के बाद  सभी शैक्षणिक स्थानों को 23 जनवरी बंद रखने को कहा गया. अब एक बार फिर 30 जनवरी 2022 तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने की तिथि बढ़ाई गई है. प्रशासन का निर्देश राज्‍य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल-कॉलेजों पर लागू होगा. 

यहां पर पहले ही स्थागित हुई थी सेमेस्टर परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थागित कर दी गई थी. स्‍टूडेंट्स अभी अपने एग्‍जाम की नई तारीख के इंतजार में हैं. वहीं, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा भी राज्य विधानसभा चुनाव के बाद शुरू होनी हैं.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news