अमरिंदर सिंह ने की मांग गुरु नानक जयंती को घोषित किया जाए ‘राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस’
Advertisement

अमरिंदर सिंह ने की मांग गुरु नानक जयंती को घोषित किया जाए ‘राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस’

गुरु नानक का 550 वां प्रकाश उत्सव इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरु नानक जयंती को राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में मनाए जाने का अनुरोध किया और सिख धर्म के संस्थापक के प्रेम तथा करुणा के संदेश का जिक्र किया. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोदी को लिखे एक पत्र में कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षा आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी वे उनके समय में थीं. ऐसे में गुरु नानक देव के 550 वां प्रकाश उत्सव को महान गुरु की श्रद्धांजलि के तौर परराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. गुरु नानक का 550 वां प्रकाश उत्सव इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा.

 

एक बयान के अनुसार सिंह ने सुझाव दिया कि पहले सिख गुरु की जयंती हर साल इसी तरह मनायी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक ने अपने जीवनकाल में दूर-दूर तक यात्रा की और समावेश तथा सहिष्णुता का संदेश फैलाया. इसके अलावा गुरु नानक ने समानता, भाईचारा, अच्छाई और भलाई पर आधारित एक अनूठा आध्यात्मिक और सामाजिक मंच स्थापित किया. उन्होंने सिख धर्म की मौलिक मान्यताओं को भी रेखांकित किया और कहा कि गुरू नानक प्रेम, करुणा और सहिष्णुता के प्रतीक थे. 

Trending news