Naxal Attack: बीजापुर नक्सली हमले पर दिल्ली में अहम बैठक, गृह मंत्री Amit Shah रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1878228

Naxal Attack: बीजापुर नक्सली हमले पर दिल्ली में अहम बैठक, गृह मंत्री Amit Shah रहे मौजूद

असम (Assam) का चुनावी दौरा रद्द करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली में अहम बैठक करके हालात का जायजा भी लिया. खबर मिलते ही उन्होंने कहा था कि जवानों के परिवार को नमन करता हूं, जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा.'

केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सली हमले को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की है....

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले (Bijapur Naxal Attack) को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बड़ी बैठक हुई है. हाई लेवल मीटिंग में गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. असम (Assam) का अपना चुनावी दौरा रद्द करके दिल्ली पहुंचे शाह ने इस बैठक में हमले को लेकर बनी स्थिति और मौका ए वारदात पर मौजूदा हालात पर चर्चा की है. बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला, IB के निदेशक अरविंद कुमार और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

  1. बीजापुर नक्सली हमले का मास्टरमाइंड कौन?
  2. 25 लाख के ईनामी ने ली 22 जवानों की जान
  3. दिल्ली में बना नक्सलियों पर स्ट्राइक का प्लान!

ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter: 400 नक्सलियों ने घात लगाकर किया था हमला, हिडमा और सुजाता संभाल रहे थे कमान?

बेकार नहीं जाएगी शहादत: शाह

सुकमा-बीजापुर में हुए हमले के बाद गृह मंत्री शाह ने अपना असम दौरा रद्द कर दिया था. हमले में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद हुए वहीं कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हमले की खबर मिलते ही गृह मंत्री ने कहा था, 'अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. दोनों और नुकसान हुआ है. जवानों के परिवार को नमन करता हूं. जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा.'

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए हमले को लेकर अलर्ट था इसके बावजूद न जाने कैसे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. माना जा रहा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड नक्सली हिडमा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news