गुजरात में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Advertisement

गुजरात में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई जा रही है. 

(फाइल फोटो)

राजकोट: बीते 2 महीनों से दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. अब गुजरात में धरती कांपी है. यहां तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 बताई जा रही है. झटके इतने तेज थे कि घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.   

इन दिनों देश कोरोना के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से भी गुजर रहा है. पिछले दियों साइक्लोन अंफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई. इसके बाद तूफान निसर्ग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों पर कहर बरपाया. अब रही सही कसर भूकंप पूरी कर रहा है. 

जानकारी के मुताबिक देर शाम 8 बजकर 13 मिनट पर पूरे गुजरात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र राजकोट से 122 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम बताया जा रहा है. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबरें नही हैं.  

Trending news