'पीएम ने आंध्र से वादा किया था कि ऐसी राजधानी बनाएंगे कि दिल्ली छोटी लगने लगेगी, हुआ कुछ नहीं'
Advertisement
trendingNow1420583

'पीएम ने आंध्र से वादा किया था कि ऐसी राजधानी बनाएंगे कि दिल्ली छोटी लगने लगेगी, हुआ कुछ नहीं'

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के लिए हर संभव सहायता का वादा किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव भले ही गिर गया हो लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग तेज होती जा रही है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के लिए हर संभव सहायता का वादा किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

  1. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया है.
  2. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमरावती के लिए सहायता का वादा किया था.
  3. टीडीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना वादा अभी तक पूरा नहीं किया है. 

उन्होंने ट्वीट किया, 'उस समय प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आंध्र के लोगों से वादा किया था कि एक ऐसी राजधानी बनाएंगे, जिसके आगे दिल्ली भी छोटी लगने लगेगी.' उन्होंने कहा कि उन्होंने ये वादा तिरुपति में भगवान बालाजी के समक्ष किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. उन्होंन कहा, 'चार साल होने के बावजूद हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं कि उन्होंने तिरुपति बालाजी के सामने जो वादा किया था, उसे पूरा करें.'

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश पुर्नगठन कानून 2014 के 18 वादों को तोड़ दिया गया. प्रधानमंत्री अन्याय को सही ठहराने के लिए गलत मुद्दों का हवाला दे रहे हैं. सच ये है कि न तो संविधान और न ही वित्ता आयोग की ऐसी ऐसा कोई बाध्यता है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता. नायडू ने अविश्वास प्रस्ताव का साथ देने वालों को धन्यवाद दिया. 

नायडू ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एक बार फिर आंध्र प्रदेश के साथ धोखा किया है और आंध्र प्रदेश अपने लिए न्याय चाहता है. उऩ्होंने कहा कि लोकसभा में राम मोहन नायडू के भाषण ने तेलगू लोगों की पीड़ा को व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'अब पूरा देश जानना चाहता है कि एनडीए सरकार ने हमारे राज्य के साथ क्या न्याय किया. हमें उन सांसदों पर गर्व है जिन्होंने सच्चा नेतृत्व दिखाया और आंध्र प्रदेश के लिए लड़ाई की.'

आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगते हुए कल टीडीपी पार्टी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. कांग्रेस पार्टी ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया. इस प्रस्ताव हालांकि भारी बहुमत से गिर गया, लेकिन इससे विशेष राज्य का दर्ज एक बार फिर तेज हो गया है. टीडीपी सांसद जयदेव गल्‍ला ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड को भी डिफेंस इंडस्‍ट्री और कॉरीडोर दिया लेकिन आंध्र प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार सरदार पटेल और छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्तियों पर करोड़ों खर्च कर रही है. लेकिन आंध्र प्रदेश को धन मुहैया नहीं कराया जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कल लोकसभा में दिए अपने जवाब में कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है, लेकिन उनकी सरकार आंध्र प्रदेश को पूरी सहायता दे रही है. उन्होंने कहा, 'मैं आंध्र प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि चाहे राजधानी की बात हो या किसानों की बात, विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

Trending news