Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे से मिले गृह मंत्री Anil Deshmukh, मनसुख केस पर चर्चा संभव
Advertisement
trendingNow1871581

Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे से मिले गृह मंत्री Anil Deshmukh, मनसुख केस पर चर्चा संभव

इसी महीने की 17 मार्च को महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह (Paramvir Singh) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कमिश्नर पद से हटा दिया था. उसके बाद मुंबई से 100 करोड़ के मंथली वसूली टारगेट के आरोपों के बाद से बीजेपी महाविकास अघाड़ी सरकार के नेताओं और नीयत पर सवाल उठा रही है.

फाइल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh), सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात करने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के अधिकारिक निवास 'वर्षा' के बाहर फिलहाल गहमागहमी का माहौल है. माना जा रहा है कि इस दौरान देशमुख मुख्यमंत्री के साथ मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) मर्डर केस को लेकर चर्चा कर सकते हैं. 

सियासी भूचाल के इपिसेंटर देशमुख!

गौरतलब है कि इसी महीने 17 मार्च को महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा दिया था. उसके बाद मुंबई से 100 करोड़ के मंथली वसूली टारगेट के आरोपों के बाद से बीजेपी महाविकास अघाड़ी सरकार के नेताओं और नीयत पर सवाल उठा रही है. राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत महाराष्ट्र के कई नेता गृह मंत्री देशमुख के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं. हालांकि एनसीपी पूरे दमखम के साथ देशमुख के साथ खड़ी है. प्रदेश के एनसीपी अध्यक्ष खुद कह चुके हैं कि देशमुख के इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- सचिन वझे प्रकरण में महाराष्ट्र ATS की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जांच में सबूत नष्ट करने का खुलासा

देशमुख को बचा रहे हैं पवार: रविशंकर प्रसाद

इस बीच शरद पवार द्वारा देशमुख को लेकर दी गई सफाई के बाद बीजेपी नेताओं ने कुछ और सबूत पेश करते हुए एनसीपी नेता पर सवाल उठाए हैं. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शरद पवार गलत तरीके से देशमुख को डिफेंड कर रहे हैं.

महाराष्ट्र ATS का दावा

महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने मंगलवार को कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaze) कारोबारी मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की हत्या के मामले में ‘प्रमुख आरोपी' हैं जिनकी हिरासत मांगने के लिए एनआईए अदालत (NIA Court) से संपर्क किया जाएगा. वहीं ATS चीफ जयजीत सिंह ने यहां कहा कि मामले में और भी लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शरद पवार गलत तरीके से कर रहे हैं अनिल देशमुख को डिफेंड: BJP

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news