Maharashtra में बच्चों के लिए Midday Meal में आया जानवरों का खाना, FDA ने किया जब्त
Advertisement
trendingNow1869037

Maharashtra में बच्चों के लिए Midday Meal में आया जानवरों का खाना, FDA ने किया जब्त

पुणे के एक स्कूल में मिड डे मील में स्कूली बच्चों के लिए जानवरों का खाना भेजा गया. जब इस बात का पता स्कूल स्टाफ को चला तो उन्होंने FDA से इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद FDA के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सारा सामान जब्त कर लिया.

स्कूल में बच्चों के मिड डे मील के लिए भेजा गया जानवरों का खाना (फोटो साभार: ANI)

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक म्युनिसिपल स्कूल (Municipal School) में बच्चों के लिए मिड डे मील (Midday meal) में जानवरों का खाना सप्लाई कर दिया गया. जिसके बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सारा सामान जब्त किया.

PMC द्वारा चलाया जाता है स्कूल

ये मामला पुणे के स्कूल नंबर 58 का है, जिसे भारत की सबसे अमीर नगर निगमों में से एक पुणे नगर निगम (PMC) द्वारा चलाया जाता है. जब स्‍कूल के अधिकारी इस खेप को ट्रक से उतरवा रहे थे तो उन्‍हें पता चला कि मिड-डे मील के नाम पर पशुओं का चारा दिया गया है. इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी FDA को दी. जिसके बाद टीम ने सारा सामान जब्त कर लिया. 

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में किसी भी वक्त हो सकता है Lockdown का ऐलान!  CM ने दिए संकेत

पुणे मेयर ने उठाई जांच की मांग

पुणे के मेयर मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा, 'मिड-डे मील योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है. म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के पास खाने को बच्चों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जानवरों के खाने को स्टूडेंट्स के लिए मिड-डे मील के रूप में भेजा गया है. हम इस मामले में जांच की मांग करते हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. 

VIRAL VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news