Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस बीच लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में कोरोना को लेकर रिसर्च की गई, जिसमें ध्यान देने वाले तथ्य सामने आए हैं.
केजीएमयू (KGMU) में की गई रिसर्च में यह पाया गया कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में एंटीबॉडी (Antibodies) कम डिवेलप हो रही हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के कुलपति बिपिन पुरी कहना है कि अभी खतरा टला नहीं है 1 से 2 साल तक यह बीमारी हमारे बीच से जाने वाली नहीं है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहना बहुत जरूरी है और मास्क को जीवन का अहम हिस्सा बनाना है. वहीं आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिकों दावा है कि वैक्सीनेशन होने के कारण लोगों को तीसरी लहर का खतरा कम है, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें; मुंबई के सेंट जोसफ स्कूल में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, चार 12 साल से कम
राहत की बात यह है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए. प्रदेश में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,173 हो गई है. राज्य में अबतक महामारी से कुल 22,794 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में ठीक हुये रोगियो की संख्या 16,86,034 है. प्रदेश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 345 है.
LIVE TV