एल्फिंस्टन स्टेशन पर पुल बनाने में मदद करेगी सेना, शिवसेना ने साधा निशाना
Advertisement

एल्फिंस्टन स्टेशन पर पुल बनाने में मदद करेगी सेना, शिवसेना ने साधा निशाना

मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर बने पुल को बनाने में सेना मदद करेगी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान, रेल मंत्री पीयूष गोयल और सीएम देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थे (फोटोः एएऩआई)

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि सेना एल्फिंस्टन रोड स्टेशन पर नया पुल बनाने में मदद करेगी. इस पुल पर पिछले महीने मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल ने इस स्टेशन का दौरा किया. फडणवीस ने कहा कि सेना यहां दो अन्य स्टेशनों पर भी पुल बनाने में मदद करेगी. इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला और रेल मंत्री गोयल भी फडणवीस के साथ थे. फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एल्फिंस्टन रोड स्टेशन और मुंबई में दो अन्य उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर पैदल चलने वालों के लिए नया पुल बनाने में सेना की मदद ले रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सूचित किया गया है कि इन पुलों का निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा.’’

  1. एल्फिंस्टन रोड स्टेशन सेना बनाएगी नया पुल 
  2. मुंबई में दो अन्य उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे नए पुल
  3. पुलों का निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा

 

हालांकि शिवसेना ने राज्य सरकार के इस फैसले तंज कसा है. शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा है कि जुमले और ड्रामा बनाने में उनका (बीजेपी) का कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है. उन्होंने कहा कि, ''इसका मतलब समझे? जानते हैं कि वो ब्रिज नहीं बना पाएंगे''

यह भी पढ़ेंः एलफिंस्टन हादसा: रेहड़ीवाले ने कहा- 'फूल गिरा', लोगों ने कहा 'पुल गिरा'
 

आपको बता दें कि रेल अधिकारियों ने 29 सितंबर को मची इस भगदड़ के बाद व्यस्त प्लेटफार्मों पर भीड़ के प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फेरी वालों को हटाया है और उपनगरीय नेटवर्क पर ढांचागत सुविधाओं संबंधी परियोजनाओं में भी तेजी लाई गई है. 

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news