जम्मू कश्मीरः नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी कर रहा था पाकिस्तान, तभी बीच में आ गया कूली और...
Advertisement
trendingNow1506738

जम्मू कश्मीरः नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी कर रहा था पाकिस्तान, तभी बीच में आ गया कूली और...

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के अलावा, अन्य कहीं से भी बुधवार को दोपहर बाद से संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की खबर नहीं है. 

फाइल फोटो

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से चलाई गई गोली लगने से सेना का एक कुली घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं. एक गोली सेना के कुली सुरजीत कुमार को जा लगी और वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के अलावा, अन्य कहीं से भी बुधवार को दोपहर बाद से संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की खबर नहीं है. 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के एक शिविर पर भारत ने एकतरफा हवाई हमला किया था जिसके बाद से सीमा पर गोलीबारी का सिलसिला जारी है. भारत की कार्रवाई, 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के जवाब में थी जिसमें 40 जवान मारे गए थे.

भारत की कार्रवाई के बाद नियंत्रण रेखा पर 100 से अधिक बार पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. गोलीबारी में चार नागरिक मारे जा चुके हैं और कई घायल हुए हैं. 

Trending news