अरुणाचल प्रदेश: पक्के केसांग विधानसभा सीट पर होगा बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
Advertisement

अरुणाचल प्रदेश: पक्के केसांग विधानसभा सीट पर होगा बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

 अरुणाचल प्रदेश की पक्के केसांग विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है जहां सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशी समान लोकप्रियता का दावा कर रहे हैं.

अरुणाचल प्रदेश: पक्के केसांग विधानसभा सीट पर होगा बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश की पक्के केसांग विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है जहां सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशी समान लोकप्रियता का दावा कर रहे हैं.

नवगठित जिले पक्के केसांग में भाजपा प्रत्याशी बी आर वाघे और कांग्रेस प्रत्याशी अटुम वेली आमने सामने हैं. यह सीट पूर्व में ईस्ट कामेंग जिले का हिस्सा थी.

2014 के विधानसभा चुनावों के बाद पक्के-केसांग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चर्चा में था. इस सीट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री कामेंग डोलो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. उनके निर्वाचन को गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने अमान्य करार दिया था जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. 

राज्य में 11 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने हैं. पक्के-केसांग जिला के पुलिस अधीक्षक जिमी चिराम ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त उपाय किए हैं. उपायुक्त टी मेसर ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पोस्टल बैलेट अपलोड करने सहित सभी इंतजाम कर लिये गये हैं.

Trending news