Arvind Kejriwal Summon: 'मेरे पास छिपाने को कुछ भी नहीं', सीएम केजरीवाल ने दिया ED के समन का जवाब
Advertisement
trendingNow12021179

Arvind Kejriwal Summon: 'मेरे पास छिपाने को कुछ भी नहीं', सीएम केजरीवाल ने दिया ED के समन का जवाब

Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से ईडी के समन के बावजूद एजेंसी के सामने पेश नहीं होने का फैसला किया है. केजरीवाल ने ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताया है.

Arvind Kejriwal Summon: 'मेरे पास छिपाने को कुछ भी नहीं', सीएम केजरीवाल ने दिया ED के समन का जवाब

Arvind Kejriwal Reply To ED: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी ने समन (ED Summon) भेजा था. उनको पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन केजरीवाल आज पूछताछ में शामिल नहीं होंगे और अपना जवाब ईडी को भेजा है. केजरीवाल ने ईडी को जवाब में कहा कि मैं हर कानूनी समन मानने को तैयार हूं. लेकिन ED का ये समन भी पिछले समन की तरह गैरकानूनी है. ईडी का समन राजनीति से प्रेरित है. ये समन वापस लिया जाए. मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है. मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है.

ईडी के समन पर क्यों नहीं पेश हुए केजरीवाल?

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में समन जारी करके आज पूछताछ के लिए बुलाया था. मगर केजरीवाल समन की तारीख से एक दिन पहले ही पंजाब के होशियारपुर रवाना हो गए. इससे पहले केजरीवाल को ED ने 2 नवंबर को भी बुलाया था. मगर वो तब भी नहीं पहुंचे थे. हालांकि, आज के बारे में आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि केजरीवाल का ये कार्यक्रम बहुत पहले से तय था.

अगले 10 दिन विपश्यना सेंटर में रहेंगे केजरीवाल

जान लें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले 10 दिनों तक होशियारपुर के विपश्यना सेंटर में रहेंगे. यहां वो तनाव से मुक्त होने के लिए योग और साधना करेंगे. यहां केजरीवाल की सुरक्षा के लिए विपश्यना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, विपक्षी केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि ईडी की पूछताछ से बचने के लिए केजरीवाल विपश्यना सेंटर में गए हैं.

डिप्टी सीएम इसी केस में जेल में हैं बंद

गौरतलब है कि आबकारी नीति से जुड़े इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही जेल में बंद हैं. इस मामले में अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल करना चाहती है. मगर अरविंद केजरीवाल पिछले दो बार से ईडी के समन को नजरअंदाज कर पेशी से बचते आ रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से ईडी के नोटिस को केजरीवाल के खिलाफ साजिश बताया जा रहा है.

Trending news