Delhi Violence: जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मस्जिद तक नहीं जाने दिया, कल भी जाऊंगा
Advertisement
trendingNow11159255

Delhi Violence: जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मस्जिद तक नहीं जाने दिया, कल भी जाऊंगा

Owaisi visits Jahangirpuri: AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार शाम जहांगीरपुरी का दौरा किया. वो उस जगह गए जहां हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन हिंसा हुई थी.

Delhi Violence: जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मस्जिद तक नहीं जाने दिया, कल भी जाऊंगा

Owaisi visits Jahangirpuri: AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी बुधवार शाम जहांगीरपुरी पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर उस जगह का दौरा किया जहां हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन हिंसा हुई थी. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात नजर आई. 

मस्जिद तक जाने से रोका

ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया है. उन्हें मस्जिद तक नहीं जाने दिया गया. 

AAP की चुप्पी पर उठाए सवाल

साथ ही वो बोले कि बिना किसी नोटिस के बुलडोजर कार्यवाई करना जुल्म है. इस मामले में आम आदमी पार्टी चुप क्यों है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहना गलत है. 

यह भी पढ़ें: Punjab government Big decision: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, शहीदों के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

BJP ने लोगों के पेट पर मारी लात

अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए जाने के मु्द्दे पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने लोगों के पेट पर लात मारी है. इस तरह से बुलडोजर चलना ठीक नहीं.   

गुरुवार को फिर करेंगे दौरा

उन्होंने जाते समय कहा कि वह कल फिर जहांगीरपुरी जाएंगे, क्योंकि उन्हें आज मस्जिद तक भी नहीं जाने दिया.

LIVE TV

Trending news