बाबरी केस: ओवैसी बिफरे, बोले- 'वही कातिल, वही मुंसिफ, अदालत उसकी...'
Advertisement
trendingNow1757390

बाबरी केस: ओवैसी बिफरे, बोले- 'वही कातिल, वही मुंसिफ, अदालत उसकी...'

बाबरी विध्वंस मामले में विशेष CBI कोर्ट का फैसला आने के बाद AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर पर एक शायरी लिखकर फैसले पर नाखुशी जताई है.

बाबरी केस: ओवैसी बिफरे, बोले- 'वही कातिल, वही मुंसिफ, अदालत उसकी...'

नई दिल्ली: बाबरी विध्वंस मामले में विशेष CBI कोर्ट का फैसला आने के बाद AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर पर एक शायरी लिखकर फैसले पर नाखुशी जताई है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, 'वही कातिल वही मुनसिफ अदालत उसकी वो शाहिद, बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है.'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'सीबीआई कोर्ट का आज का फैसला भारत की अदालत की तारीख का काला दिन है. क्या जादू से मस्जिद को गायब कर दिया था, क्या जादू से मूर्तियां रखी गयीं थीं, क्या जादू से ताले खोले गए. सुप्रीम कोर्ट ने जो 9 नवंबर को फैसला दिया था, आज का फैसला उसके खिलाफ है. आप अंदाजा लगाइए आडवाणी की रथयात्रा जहां भी गयी वहां हिंसा हुई, लूटपाट हुई और लोगों के घर जला दिए गए.' 

उन्होंने कहा, 'क्या यह सच नहीं है कि उमा भारती ने कहा था कि एक धक्का और दो, बाबरी मस्जिद तोड़ दो. क्या जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई तब उमा भारती, आडवाणी मिठाई नहीं खा रहे थे.' ओवैसी ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि CBI इस फैसले को चुनौती देगी या नहीं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि AIMPLB फैसले को चुनौती देगी.' उन्होंने कहा कि 'मुझे उस समय के पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों के लिए दुख होता है, जिन्होंने कोर्ट में जाकर बताया कि ये एक सोची समझी साजिश थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को नहीं माना.'

बता दें कि अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को गिराए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. अदालत ने इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस केस: आडवाणी और जोशी ने किया फैसले का स्वागत, जानिए क्या कहा

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news