Asaram Successor: महिला जो है आसाराम की वारिस? संभालती है '10 हजार करोड़' का साम्राज्य
Successor Of Asaram: आसाराम (Asaram) की वारिस जो महिला है वह देश-विदेश में मौजूद उसके करीब 400 आश्रम संभालती है. ये महिला लाइमलाइट से दूर रहती है. आइए जानते हैं कि आसाराम का उत्तराधिकारी कौन है?
Trending Photos

Asaram Bapu Successor Name: 81 साल के आसाराम (Asaram) को गुजरात के एक कोर्ट ने सूरत (Surat) की एक महिला के रेप में हाल ही में उम्रकैद की सजा सुनाई है. जोधपुर कोर्ट भी अप्रैल, 2018 में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुना चुका है. जोधपुर जेल में आसाराम तभी से बंद है. आसाराम का बेटा नारायण साईं (Narayan Sai) भी उम्रकैद की सजा काट रहा है. एक वक्त था कि आसाराम के आश्रम में हर समय भीड़ लगी रहती थी. करीब 4 दशकों में आसाराम ने लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा कर लिया था. आसाराम के जेल में बंद होने के बाद से उनकी एक वारिस देश-विदेश में मौजूद उनके आश्रमों को संभाल रही है, आइए इसके बारे में जानते हैं.