Assam Assembly Election 2021: कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का वादा
Advertisement
trendingNow1859640

Assam Assembly Election 2021: कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का वादा

कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि अगर वह असम में विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021)  जीती तो वहां महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में एक बड़ा मुद्दा है.

 

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव (सुष्मिता देव के ट्विटर हैंडल से साभार)

गुवाहाटी: कांग्रेस (Congress) ने असम में चुनाव (Assam Assembly Election 2021) जीतने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण बढ़ाने का बड़ा वादा किया है. कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि अगर असम (Assam) में ‘महाजोत’ (महागठबंधन) सत्ता में आता है तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. 

  1. 'महिलाओं और बच्चों पर देंगे ज्यादा ध्यान'
  2. 'असम के लोगों को खैरात नहीं मौके चाहिए'
  3. तीन चरणों में होगा विधान सभा चुनाव

'महिलाओं और बच्चों पर देंगे ज्यादा ध्यान'

गुवाहाटी में प्रेस वार्ता में बोलते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाला गठबंधन महिलाओं और युवाओं के विकास पर अधिक ध्यान देगा. उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन सरकार बनाएगा तो हम महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे. जो हम सबसे पहले करेंगे, उनमें से यह एक है.'

'असम के लोगों को खैरात नहीं मौके चाहिए'

सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने कहा कि कांग्रेस (Congress)की लीडरशिप वाला महागठबंधन जवाबदेही और नौकरी की गारंटी में यकीन रखता है. उन्होंने असम की मौजूदा बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य की महिलाओं और युवाओं को खैरात नहीं चाहिए. वे नौकरी के मौके चाहते हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें- Assam Assembly Election 2021: टिकट बंटवारे पर BJP में मंथन, जल्द तय होगा गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला

तीन चरणों में होगा विधान सभा चुनाव

बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव  (Assam Assembly Election 2021) इस बार तीन चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को 11 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर होगा. इस चरण के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 9 मार्च है. वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 12 मार्च है. राज्य में दूसरे चरण का मतदान 2 अप्रैल को और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा. तीनों चरणों के चुनावों की मतगणना 2 मई को होगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news