पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम चुनावों (Assam Assembly Election 2021) में कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के गठबंधन को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है. तिनसुकिया में रैली करते हुए पीएम ने कहा कि यह गठबंधन असम की संस्कृति के लिहाज से ठीक नहीं है.
Trending Photos
गुवाहाटी: बीजेपी (BJP) ने असम विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) दोबारा जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. पार्टी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को तिनसुकिया जिले के छाबुआ इलाके में पब्लिक रैली की.
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ये (कांग्रेस) वही लोग हैं जिन्होंने चाय के बागानों में काम करने वाले हमारे भाई-बहनों पर कभी भी ध्यान नहीं दिया. असम के लोगों को इन लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा.'
उन्होंने कहा,'टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे साथियों की दैनिक मजदूरी बढ़ाने के लिए भी NDA सरकार प्रतिबद्ध है. मैं इस बात की सराहना करता हूं कि असम सरकार ने बीते 2 -3 वर्षों में इसमें बढ़ोतरी की है. लेकिन हमारे ये प्रयास अदालत में अटक गए. इसका लाभ उठाकर विपक्षी दल तरह तरह के भ्रम और झूठ फैला रहे हैं.'
VIRAL VIDEO
प्रधानमंत्री ने बदरुद्दीन अजमल के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस (Congress) आज उस पार्टी के साथ गठबंधन के साथ मैदान (Assam Assembly Election 2021) में उतरी है जो असम की अस्मिता, असम की संस्कृति के लिए अपने आप में एक बहुत बड़ा खतरा है, बहुत बड़ा संकट है.' उन्होने कहा कि आपने एक टूलकिट की चर्चा सुनी होगी. इस टूलकिट में असम की चाय और हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दिए गए योग को दुनिया में बदनाम करने की योजना तैयार की गई. ऐसी साजिश रचने वालों को कांग्रेस पार्टी समर्थन करे और असम में वोट मांगने की हिम्मत करे. कांग्रेस को हम माफ कर सकते हैं क्या?
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब असम के लोगों से बहुत दूर हो चुकी है. अभी 2-3 दिन पहले इन लोगों ने श्रीलंका की एक फोटो दिखाई और कहा कि ये असम है! कुछ हफ्ते पहले इन लोगों ने ‘ताइवान’ की फोटो दिखाई और कहा कि ये असम है! गलती एक बार हो सकती है लेकिन गलती दोहराई जाए तो वो गलती नहीं, प्रवृत्ति होती है. प्रधानमंत्री ने कहा,' मैं असम में या पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में जाता हूं, बहुत गौरव से वहां की संस्कृति से जुड़कर मुझे आनंद आता है. अब जैसे मुझे ये गमछा पहनाया गया, मेरे लिए बड़े गर्व और सम्मान का विषय होता है. लेकिन कांग्रेस इसका भी मजाक उड़ाती है.'
प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा कि बीजेपी ने असम के विकास के लिए एक मजबूत ठोस नींव रखी है. इस नींव पर असम के तेज विकास की सशक्त इमारत खड़ी करने का समय है. कांग्रेस (Congress) और उसके साथी इसी समय का लाभ उठाना चाहते हैं. बीते 5 वर्षों में असम ने जो हासिल किया है, अब वो उसे लूटना चाहते हैं. आपको संभलकर रहना है, सतर्क रहना है. आपको याद रखना है कि कांग्रेस अपने फायदे के लिए किसी को भी दांव पर लगा सकती है. उसे असम के लोगों की चिंता नहीं, कुर्सी की चिंता ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Assam Assembly Election 2021: Rahul Gandhi का बड़ा ऐलान, कहा- कांग्रेस सरकार में आई तो लागू नहीं होगा CAA
उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के पवित्र मंत्र पर काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) आज झूठी घोषणाओं का भोंपू बनकर रह गई है. उसकी ये सच्चाई देश भर के लोग देख भी रहे हैं, समझ भी रहे हैं. असम में शांति बनाए रखने के लिए, स्थिरता बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार की, एनडीए सरकार की निरंतर जरूरत है. ये समय असम के भविष्य के लिए बहुत अहम है. ये समय आत्मविश्वास का है, आत्मनिर्भरता का है.
LIVE TV