Assam Assembly Election 2021: Rahul Gandhi का बड़ा ऐलान, कहा- कांग्रेस सरकार में आई तो लागू नहीं होगा CAA
Advertisement

Assam Assembly Election 2021: Rahul Gandhi का बड़ा ऐलान, कहा- कांग्रेस सरकार में आई तो लागू नहीं होगा CAA

कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का एक बार फिर विरोध किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो किसी भी सूरत में इस कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा.

डिब्रूगढ़ में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी (साभार पीटीआई)

गुवाहाटी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया है. असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में दो अलग-अलग चुनावी सभाओं (Assam Assembly Election 2021) को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में आती है तो वहां किसी भी कीमत पर CAA को लागू नहीं होने दिया जाएगा. 

  1. 'मोदी ने नारे दिए लेकिन रोजगार नहीं दिया'
  2. 'हरेक असमी को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे'
  3. 'हर जगह मेड इन चाइना माल दिखेगा'

CAA को लागू नहीं होने देंगे- राहुल गांधी

असम (Assam) के डिब्रुगढ़ में शुक्रवार को जनसभा में बोलते हुए कहा,'अगर प्रदेश में हमारी सरकार आती है तो हम गारंटी देते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू नहीं होने देंगे. बीजेपी ने समाज को बांटने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे नफरत फैलाने के लिए कहां तक जाते हैं पर कांग्रेस प्यार और सौहार्द्र बढ़ाएगी.'

'मोदी ने नारे दिए लेकिन रोजगार नहीं दिया'

तिनसुकिया जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'असम (Assam) समेत केंद्र में बीजेपी की सरकार है. फिर भी लोगों को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है. मोदी ने नारे दिए लेकिन रोजगार नही दिया. रोजगार छोटे छोटे बिजनेस देते हैं. इसे देश के दो-तीन उद्योगपति नहीं दे सकते हैं. पीएम ने देश में नोटबंदी की. उससे सारे छोटे रोजगार खत्म हो गए, फिर जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स लगाया. लोगों से झूठ बोला गया कि ये काले धन के खिलाफ लड़ाई है लेकिन असल में ये सारा खेल गरीबों का पैसा निकालकर देश के बड़े उद्योगपतियों को देने के लिए खेला गया.'

'हरेक असमी को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे है लेकिन मोदी उन्हें आतंकवादी कहते हैं. पीएम ने गुवाहाटी का एयरपोर्ट अपने दोस्तों को बेच दिया. वे कहते हैं कि पैसे का सही इस्तेमाल किया. राहुल गांधी ने वादा किया कि असम में कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी. हरेक गृहिणी को 2 हजार रुपये महीना खर्च दिया जाएगा. असम की भाषा और संस्कृति को बचाया जाएगा. 

VIDEO

ये भी पढ़ें- असम में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा- सत्ता में आए तो रद्द कर देंगे CAA, 5 लाख सरकारी नौकरियों का भी किया वादा

'हर जगह मेड इन चाइना माल दिखेगा'

उन्होंने बीजपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान में पढ़ रहे बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा. नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया की बात की. मगर आप मोबाइल फोन, शर्ट के पीछे देखिए आपको मेड इन इंडिया, मेड इन असम नहीं दिखेगा. आपको सिर्फ मेड इन चाइना दिखेगा. यही हम बदलना चाहते हैं. ये काम बीजेपी नहीं कर सकती.

LIVE TV

Trending news