Assam के CM Himanta Biswa Sarma बोले- हिंदू लड़की से हिंदू लड़का झूठ बोले तो वो भी जेहाद, बनाएंगे कानून
Advertisement
trendingNow1939655

Assam के CM Himanta Biswa Sarma बोले- हिंदू लड़की से हिंदू लड़का झूठ बोले तो वो भी जेहाद, बनाएंगे कानून

Himanta Biswa Sarma On Jihad: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जेहाद की नई परिभाषा बताई है. उन्होंने कहा कि असम सरकार इसके खिलाफ कानून लाएगी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

दिसपुर: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने जेहाद (Jihad) पर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू लड़के का हिंदू लड़की से झूठ बोलना भी जेहाद है. असम सरकार इसके लिए कानून (Assam Govt To Bring Law On Jihad) बनाएगी.

  1. हिंदुत्व 5000 साल पुरानी जीने की पद्धति- असम CM
  2. असम में नहीं मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट का केस- असम CM
  3. तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान- असम CM

असम के CM ने दी जेहाद की नई परिभाषा

हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि अगर कोई हिंदू लड़का किसी हिंदू लड़की से झूठ बोलता है तो वो भी जेहाद है. हम इसके खिलाफ कानून लाएंगे.

ज्यादातर धर्मों के अनुयायी हिंदू धर्म के वंशज

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुत्व 5000 साल पुरानी जीने की पद्धति है. ज्यादातर धर्मों के अनुयायी हिंदू धर्म के वंशज हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी में जनसंख्या नीति पर खुर्शीद बोले- अपनी वैध-अवैध संतानों की डिटेल दें मंत्री और नेता

VIDEO

कोरोना के हालात पर क्या बोले सीएम

हिमंत बिस्वा सरमा ने जेहाद के अलावा राज्य में कोरोना के हालात पर भी बात की. उन्होंने कहा कि असम में अभी तक कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है. हम जीनोम सिक्वेसिंग कर रहे हैं. असम सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. राज्य में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को उत्तर-पूर्व के राज्यों के साथ वैक्सीनेशन पर मीटिंग करेंगे.

इसके अलावा पड़ोसी राज्यों के साथ बॉर्डर पर चल रहे तनाव पर उन्होंने कहा कि असम-नागालैंड और असम-मिजोरम सीमा पर दोनों तरफ तनाव है. संवैधानिक सीमाओं की सुरक्षा के लिए असम पुलिस को तैनात किया गया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news