Border Dispute पर सख्त हुई Mizoram पुलिस, Assam के सीएम Himanta Biswa Sarma पर FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow1954008

Border Dispute पर सख्त हुई Mizoram पुलिस, Assam के सीएम Himanta Biswa Sarma पर FIR दर्ज

इस बीच असम (Assam Police) पुलिस ने कोलासिब जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) और उपायुक्त समेत मिजोरम (Mizoram) सरकार के छह अधिकारियों को धोलाई पुलिस थाने में सोमवार को पेश होने के लिए समन किया है. दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच जारी कार्रवाई बताती है कि सीमा विवाद का मामला फिलहाल थमा नहीं है.

फाइल फोटो

आइजोल: मिजोरम पुलिस (Mizoram Police) ने कोलासिब जिले के वैरेंगते नगर के बाहरी हिस्से में हुई हिंसा के मामले में असम (Assasm) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma,), राज्य पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.

  1. असम के मुख्यमंत्री पर FIR दर्ज
  2. मिजोरम पुलिस ने की है कार्रवाई
  3. सीमा-विवाद में तनाव बरकरार

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मिजोरम पुलिस महानिरीक्षक (HQ) जॉन एन के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

असम पुलिस के 200 जवानों पर FIR

उन्होंने कहा कि सीमांत नगर के पास मिजोरम और असम पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प के बाद सोमवार देर रात मिजोरम पुलिस ने वैरेंगते थाने में FIR दर्ज की थी. इस दौरान असम पुलिस के 200 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ भी मामले दर्ज हुए थे.

ये भी पढ़ें- Assam-Mizoram Dispute: असम सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, शहीद जवानों को 50-50 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये

मिजोरम के अधिकारियों को नोटिस

इस बीच मिजोरम के कुछ अधिकारियों के खिलाफ असम प्रशासन ने नोटिस जारी किए थे. असम पुलिस के एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा कि इन अधिकारियों को 28 जुलाई को समन जारी किये गये थे. इससे पहले कछार जिले के लैलापुर में असम और मिजोरम पुलिस बलों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें असम पुलिस के पांच कर्मी और एक निवासी की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक अन्य घायल हो गए थे. इस मामले के संबंध में एक मामला धोलाई पुलिस थाने में दर्ज है.

ये भी पढे़ं- Assam के मुख्यमंत्री का दावा- जवानों की हत्या के बाद Mizoram Police मना रही जश्न, ट्वीट किया Video

कछार के पुलिस उपाधीक्षक कल्याण कुमार दास द्वारा सभी अधिकारियों को जारी अलग-अलग समन में कहा गया, ' एक उचित और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई है कि आपने गंभीर अपराध किया है.' इस बारे में संपर्क करने पर कछार पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर ने समन के बारे में पुष्टि की लेकिन और आनकारी देने से इंकार कर दिया.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news